नगर पंचायत भिकियासैंण में विगत तीन दिनों से कोविड वैक्सीन उपलबध नही होने से लोग अपने घरों से वापस जा रहे थै।विगत शनिवार से राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण मे कोविड -19 के -18 से 44 साल उम्र तक के -लोगों को वैक्सीन नहीं लगी ,और न ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण में -45.से ऊपर वाले उम्र वालो को लगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर पीयूष रंजन ने बताया कि वैक्सीन बुधवार तक पहुँचने की उम्मीद जताई जा रही है जैसे -जैसे उपलब्ध होगी, उसी के तहत सभी को वैक्सीन लगाई जायेगी। उन्होने कहा वैक्सीन उपलब्धता पर आफलाईन के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जायेगी।
Related Posts
December 18, 2024
0