उत्तराखंड की मीमांसा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, स्केटिंग के क्षेत्र में लहराया परचम

News web media uttarakhand : उत्तराखंड में खेल के क्षेत्र में युवाओं द्वारा कमाई जा रही सफलता और उन्हें मिल रहे प्रोत्साहन का नतीज़ा है कि आज के वक्त में बच्चे भी खेल के नए नए क्षेत्रों का अन्वेषण कर रहे है। पारंपरिक खेलों से बाहर निकल कर युवा कुछ नया और अनोखा ढूंढ रहे हैं। इनमें से कुछ तो इन खेल क्षेत्रों में अपना परचम लहराने निकल चुके है। इस में सब से अनोखी बात है बेटियों का इन खेल कूद की गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना।
उत्तराखंड राज्य की एक ऐसी ही बेटी है मीमांसा नेगी। देहरादून की रहने वाली मीमांसा नेगी 13 वर्ष की उम्र से ही स्केटिंग में कमाल कर रही हैं। स्केटिंग के क्षेत्र में वो 5 बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खेल चुकी हैं। 2022 में सीआईएसएस रीजनल में दो गोल्ड जीतने के बाद मीमांसा नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अहमदाबाद के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत की थी। इस प्रतियोगिता में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता था।
इस वर्ष भी एक से तीन अक्टूबर तक हुई सीआईएससीई यूपी और उत्तराखंड रीजनल की स्केटिंग प्रतियोगिता में उन्होंने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। इस जीत ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उनका द्वार फिर से खोल दिया है। रीजनल की स्केटिंग प्रतियोगिता जीतने के बाद मीमांसा का चयन फिर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 4 से 7 नवंबर को महाराष्ट्र के पुणे में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसे भीमांसा भी भाग लेंगी। उत्तराखंड राज्य को उनसे गोल्ड की पूरी उम्मीद है। छोटी सी उम्र से ही स्केटिंग का शौक रखने वाली मीमांसा अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने कोच अरविंद गुप्ता और दीप मिथुन सेनातिपथी को देती है। उनका मानना है कि अपने कोच की ट्रेनिंग के कारण ही वो आज इस मुकाम पर पहुंची है।

पार्वती कुंड जहाँ आज पीएम मोदी ने की पूजा, आदि-कैलाश के भी किए दर्शन

NEWS WEB MEDIA UTTARAKHAND : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ पहुंच गए हैं। सबसे पहले पीएम मोदी जोलिंगकोंग पहुंचे और यहां पार्वती कुंड में पूजा और दर्शन किये। प्रधानमंत्री इस स्थान पर पवित्र आदि-कैलाश से आशीर्वाद भी लिया।  यह जोलिंगकोंग इलाका है। यहां से 20 किलोमीटर की दूरी के बाद चीन की सीमा शुरू हो जाती है। नरेंद्र मोदी देश के पहले PM हैं, जिन्होंने उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पर्वत का दर्शन किया। उत्तराखंड में धारचूला से 70 किमी दूर और 14000 फीट ऊपर बसा छोटा सा वीरान गांव गुंजी अगले दो साल में बड़े धर्म नगर शिव धाम के रूप में विकसित हो जाएगा। कैलाश व्यू प्वाइंट, ओम पर्वत और आदि कैलाश के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का धारचूला के बाद यही सबसे बड़ा और अहम पड़ाव होगा। यहां बड़े यात्री निवास, होटल बनेंगे। भारतीय टेलीकॉम कंपनियों का नेटवर्क भी मिलेगा। गांव में होम स्टे बढ़ाए जाएंगे।

इसके बाद देश की सीमा से सटे गांव गुंजी में पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। इसको लेकर वहां पर उत्साह का माहौल है। वहां पर पीएम मोदी सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे। उनसे सीमा के हालात पर चर्चा होगी। इसके बाद वे गुंजी गांव लोगों के साथ भी संवाद करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी आध्यात्मिक महत्व वाले जोगेश्वर धाम और पार्वती कुंड में भी दर्शन और पूजन करेंगे। पिथौरागढ़ को पीएम मोदी 4200 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। कई योजनाओं का यहां शिलान्यास होगा। वहीं, कई योजनाओं का लोकार्पण भी होना है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को लेकर अपनी उत्सुकता जताई।

उत्तराखंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स हेंडल पर लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा। यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा। अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे देहरादून,मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक

News web media Uttarakhand : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार से सायं देहरादून पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि देहरादून में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होनी है। इस बैठक में प्रतिभाग करने के लिए सीएम योगी देहरादून पहुंचे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ का पैतृक घर भी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में है। देहरादून में 7 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होनी है। बैठक के मद्देनजर पुलिस की तरफ भी तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं, और ट्रैफिक प्लान अभी से जारी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर देहरादून के जी टी सी हेलीपैड पर लैंड हुआ। जहाँ टिहरी सांसद राज्यलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही विधायक खजान दास, सविता कपूर और दुर्गेश्वर लाल मौजूद रहे। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। शनिवार को वह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के बाद शाम को ही योगी केदारनाथ धाम जाएंगे। वहीं आठ अक्टूबर को बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे।

 

उत्तराखंड: नर्सिंग भर्ती का शासनादेश जारी, 1383 पदों पर होगी भर्ती

News web media Uttarakhand : उत्तराखण्ड में नर्सिंग अधिकारी बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. बीते दिनों नर्सिंग अधिकारी के पद पर 1377 युवाओं का चयन होने के पश्चात अब जल्द ही 1383 पदों पर चिकित्सा शिक्षा विभाग मेडिकल कॉलेज के द्वारा नर्सिंग भर्ती की चयन/आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने बताया कि शासन की ओर से 1383 पदों पर नर्सिंग अधिकारीयों की भर्ती का शासनादेश प्राप्त हो गया है। जिसके मुताबिक इस भर्ती में जहां एक ओर 80% पद महिला और 20% पद पुरुष अभ्यर्थियों के होंगे वहीं दूसरी ओर 70% पदों पर डिप्लोमा धारक युवाओं और 30% पदों पर डिग्री धारक युवाओं का चयन किया जाएगा

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि यह भर्ती वर्षवार मेरिट के आधार पर होगी। जिसके लिए उनका संगठन माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करता है। उन्होंने बताया कि संगठन के सदस्यों ने नर्सिंग अधिकारी के रूप में अपने प्रदेश की सेवाएं बहुत न्यूनतम वेतन में दुर्गम अति दुर्गम स्थानों पर की है, अब सरकार की पहल से उन्हें नर्सिंग अधिकारी के पद पर सरकारी नौकरी मिलने जा रही है।

 

उत्तराखंड में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां तेज, पिथौरागढ़ और चमोली को मिल सकती है टनल की सौगात

NEWS WEB MEDIA UTTARAKHAND : पीएम मोदी 11 और 12 अक्टूर को पिथौरागढ़ आने वाले हैं। इसके साथ ही उनके अल्मोड़ा दौरे पर आने की चर्चाएं भी हो रही हैं। इसी बीच कहा जा रहा है कि पीएम मोदी पिथौरागढ़ और चमोली टनल की सौगात दे सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी पिथौरागढ़ दौरे के से नारायण आश्रम और आदि कैलाश के प्रस्तावित दौरे से सीमांत जिले पिथौरागढ़ और चमोली जिले को सौगात मिलने की उम्मीद है। मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ से ज्योलिंगकांग और चमोली के लापथल को जोड़ने के लिए टनल और सड़क निर्माण को स्वीकृति दे सकते हैं।

राज्य सरकार का ये प्रस्ताव लंबे समय से केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है। कुछ समय पूर्व सीएम ने दिल्ली में पीएम से मुलाकात कर इस प्रस्ताव को लेकर चर्चा की थी। कयास लगाए जा रहे हैं प्रधानमंत्री सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे सकते हैं। वर्तमान में ज्योलिंगकांग आदि कैलाश से चमोली के लापथल की दूरी 490 किमी है। अगर इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाए तो यह दूरी सिर्फ 42 किमी रह जाएगी। राज्य सरकार ने कुछ समय पूर्व केंद्र सरकार को भेजे प्रस्ताव में टनल निर्माण का सुझाव और भारत-चीन सीमा पर स्थित दो घाटियों को जोड़ने का जिक्र किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 अक्तूबर के अपने प्रस्तावित कार्यक्रम में अगर इस योजना को स्वीकृति दे देते हैं तो आईटीबीपी की दो महत्वपूर्ण चौकियां भी आपस में जुड़ जाएंगी। वर्तमान में दोनों जिले अलग-अलग घाटियों में स्थित हैं। प्रस्तावित सुरंग के बनने से सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसके बनने से सीमांत क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेंगी। दोनों ही जिलों में कई ऐसी मनोरम घाटियां हैं जहां वर्तमान में पर्यटक पहुंच ही नहीं पाते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मुनस्यारी स्थित मिलम से जोशीमठ मलारी के लिए सड़क निर्माण को भी स्वीकृति दे सकते हैं। ये सड़क भारतमाला प्रोजेक्ट में स्वीकृत है। मुनस्यारी के धापा बैंड से मिलम के लिए बन रही 65 किमी सड़क का कार्य कुछ माह में पूरा होने की उम्मीद है। बीआरओ को अब चार किमी सड़क का निर्माण और करना है। दोनों सड़कें सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

 

बद्रीनाथ धाम में 26 सितंबर को माता मूर्ति उत्सव का होगा आयोजन..

News web media Uttarakhand :  बामन द्वादशी पर्व पर 26 सितंबर को देश के प्रथम गांव माणा में माता मूर्ति उत्सव होगा। इस दिन भगवान बद्रीनाथ दिनभर माता मूर्ति के सानिध्य में रहेंगे, जिससे 26 सितंबर को बद्रीनाथ मंदिर दिनभर बंद रहेगा। दोपहर का भोग भी माता मूर्ति मंदिर में लगाया जाएगा।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ का कहना हैं कि 25 सितंबर को बद्रीकाश्रम क्षेत्र के क्षेत्रपाल घंटाकर्ण महाराज भगवान बद्रीनाथ को माता मूर्ति मंदिर में आने का न्योता देंगे। 26 को बद्रीनाथ धाम में अभिषेक पूजा और बाल भोग के बाद सुबह 10 बजे बद्रीश पंचायत (बद्रीनाथ गर्भगृह) से उद्धवजी की उत्सव डोली रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल संग माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना होगी।

बता दे कि पूर्वाह्न 11 बजे उद्धव की डोली माता मूर्ति मंदिर पहुंचेगी। यहां माता मूर्ति और उद्धव की कई पूजाएं होंगी। बद्रीनाथ का दोपहर का भोग भी माता मूर्ति मंदिर में लगेगा। अपराह्न तीन बजे अपनी माता मूर्ति से विदा लेकर उद्धव की उत्सव डोली बद्रीनाथ धाम में विराजमान हो जाएगी। इस दौरान दिनभर बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद रहेंगे। शाम को बामणी गांव से कुबेर के अवतारी पुरुष भी धाम में पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे।

 

 

हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन, तीन सीनियर जजों को किया जबरन रिटायर

News web media uttarakhand : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कामकाज में लेटलतीफी समेत अपने पद का गलत इस्तेमाल करने जैसी वजहों के चलते बड़ा एक्शन लिया है। नैनीताल हाईकोर्ट ने तीन जजों को जबरन रिटायर किया है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी की सिफारिश पर राज्यपाल ने तीन वरिष्ठ जजों को रिटायर करने का आदेश जारी कर दिया है।

नैनीताल हाईकोर्ट की वेबसाइट में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राजेंद्र जोशी श्रम न्यायालय हरिद्वार के पीठासीन अधिकारी, शमशेर अली श्रम न्यायालय काशीपुर के पीठासीन अधिकारी और शेष चंद्र देहरादून के चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जबरन रिटायर कर दिया है।

बता दें इन तीनों को उत्तराखंड न्यायिक सेवा नियमावली-2004 (संशोधित 2016) के नियम-25 (क) में उल्लेखित व्यवस्था के अनुसार राज्यपाल ने लोकहित में आदेश दिया है कि तीनों न्यायिक अधिकारी आदेश जारी होने के बाद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। राज्यपाल की मंजूरी के बाद ये आदेश जारी किया गया है।

पूर्व में भी हो चुकी है कार्रवाई

नैनीताल हाईकोर्ट अभी तक अनियमितता व भ्रष्टाचार की शिकायत पर करीब एक दर्जन न्यायिक अधिकारियों पर कार्रवाई कर चुका है। कार्रवाई की जद में आए न्यायिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार, प्रलोभन और अपने पद का दुरूपयोग करने जैसे गंभीर आरोप रहे हैं।

 

 

फिर चार माह के लिए बढ़ सकता है यूनिफॉर्म सिविल कोड समिति का कार्यकाल, 27 सितंबर को हो रहा खत्म

News web media Uttarakhand : प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति का सरकार तीसरी बार कार्यकाल बढ़ा सकती है। समिति का कार्यकाल 27 सितंबर को समाप्त हो रहा है।

शासन को विस्तार देने के संबंध में समिति की ओर से प्रस्ताव भेज दिया गया है। विशेष सचिव (गृह) रिद्धिम अग्रवाल ने प्रस्ताव प्राप्त होने की पुष्टि की है। विशेषज्ञ समिति यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार कर चुकी है। अलबत्ता अभी ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को नहीं सौंपा गया है। यदि सरकार समिति का कार्यकाल बढ़ाती है, तो ऐसा तीसरी बार होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 27 मई 2022 को सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति बनाई गई थी। समिति से छह माह में ड्राफ्ट तैयार कर रिपोर्ट देने की अपेक्षा की गई थी, लेकिन तय समय पर ड्राफ्ट तैयार नहीं हो पाया। सरकार ने छह माह का विस्तार दिया। 27 मई 2023 को समिति का कार्यकाल पूरा हुआ और उसे एक बार फिर चार माह का विस्तार दे दिया गया।

माना जा रहा था कि समिति सितंबर महीने तक अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी। खुद मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति ने ड्राफ्ट बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपी जा सकी है। हालांकि, 27 सितंबर को उसका कार्यकाल पूरा हो रहा है।

यही वजह है कि समिति की ओर से शासन को चार माह का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव भेज दिया गया। माना जा रहा कि सरकार समिति का कार्यकाल बढ़ा देगी। यह दो से चार माह के बीच हो सकता है।

 

अगले अफ्ते खुलेगा अक्तूबर के लिए केदारनाथ हेली टिकट पोर्टल,30 सितंबर तक बुकिंग फुल

News web media uttarakhand : केदारनाथ यात्रा के लिए 30 सितंबर तक हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है। एक अक्तूबर से आगे की यात्रा के लिए अगले सप्ताह तक आईआरसीटीसी का पोर्टल खुल सकता है। मौसम साफ होने से चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या फिर बढ़ने लगी है। चारधाम यात्रा में अब तक 40 लाख तीर्थयात्री केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब में दर्शन कर चुके हैं।

बरसात के कारण चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी रही, लेकिन मौसम साफ होने के बाद देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु अक्तूबर माह में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा रहे हैं, लेकिन 30 सितंबर तक हेली सेवा की बुकिंग फुल हो चुकी है। एक अक्तूबर से आगे की यात्रा के लिए 25 सितंबर के बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो सकती है।

 

15 सितंबर से शुरू नहीं हो सकेगी राफ्टिंग, बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

News web media Uttarakhand : 15 सितंबर से राफ्टिंग का इंतजार कर रहे शौकीनों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। गंगा का पानी मटमैला और जलस्तर अधिक होने के कारण राफ्टिंग का संचालन संभव नहीं हो पा रहा है। 15 सितंबर को पर्यटन विभाग की टीम गंगा नदी का निरीक्षण करेगी। उसके बाद ही राफ्टिंग के संचालन को हरी झंडी मिलेगी। हर साल एक सितंबर से राफ्टिंग शुरू होती है, लेकिन इस साल गंगा का जलस्तर अधिक होने से अभी तक यह शुरू नहीं हो सकी है। जो सुरक्षात्मक दृष्टि से उचित नहीं है। मौसम विभाग की ओर से 16 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते 15 सितंबर से गंगा में राफ्टिंग संचालित होना संभव नहीं है। 15 सितंबर को टीम एक बार फिर गंगा का निरीक्षण करेगी। उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

चार लाख 31 हजार 870 पर्यटकों ने की राफ्टिंग 2022-2023

एक सितंबर से 31 जून तक गंगा में रीवर राफ्टिंग का संचालन होता है। जुलाई और अगस्त में बरसात को मौसम होने के कारण राफ्टिंग का संचालन बंद रहता है। वर्ष 2022-2023 में चार लाख 31 हजार 870 पर्यटकों ने राफ्टिंग का लुत्फ उठाया है।