Uttarakhand weather: उत्तराखंड में बढ़ने लगी ठिठुरन, आज 6 जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

Uttarakhand weather update 17 march : अगले पांच दिनों तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 3 हजार मीटर से कम ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों पिथौरागढ़, बागेश्वर में गरज के साथ बिजली चमकेगी। इसके अलावा कई क्षेत्रों में ठंडी हवाएं भी चलेंगी। आगे पढ़िए

मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा, चोटियों पर हिमपात की आशंका जताई है। साथ ही निचले क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 19 मार्च को राज्य के कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं। इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडराने के साथ बौछारें भी पड़ रही हैं। गुरुवार को दून में आंधी ने लोगों की परेशानी बढ़ाई। आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। सड़कों पर धूल के गुबार उठने के साथ ही कई जगह पेड़ों की टहनियां टूट गईं व फलदार पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है। मसूरी में एक घंटे हुई जोरदार बारिश से ठंड लौट आई है। मुनस्यारी और धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में गुरुवार को फिर हिमपात हुआ। निचले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। हिमपात और वर्षा से मौसम में खासी ठंडक रही।

Uttarakhand News: CM धामी ने सदन में माना, युवाओं पर लाठीचार्ज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, कहा केस वापस हो सकते हैं

News web media Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में घोषणा की ​कि हाल में देहरादून में हुई एक घटना में ऐसे युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे जिन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेना है. यहां जारी बजट सत्र (Budget Session) के दौरान दिए अपने संबोधन में धामी ने देहरादून में हाल में बेरोजगार युवाओं द्वारा किए गए प्रदर्शन का नाम लिए बिना कहा, ‘‘हाल ही में देहरादून में हुई घटना में जिन युवाओं पर मुकदमे दर्ज हुए, उनमें से जिन युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेना है, उनके मुकदमे वापस लिये जायेंगे.’’

पिछले महीने भर्ती परीक्षाओं में कथित धांधली की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसमें युवा और पुलिस दोनों पक्षों को चोटें आईं थीं. इस दौरान युवाओं के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए गए थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने प्र​तियोगी परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने का संकल्प लिया है और इसे सिद्धि तक भी पहुंचाएंगे.

नकल माफियाओं के खिलाफ बनाया कड़ा कानून

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में 22 साल में नकल माफियाओं के गिरेबान में केवल उन्हीं की सरकार ने हाथ डाला और देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया. उन्होंने कहा कि विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में धांधली करने वाले 60 से ज्यादा लोगों को जेल में डाला गया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता से किया समान नागरिक संहिता का वादा पूरा करने के लिए उनकी सरकार ने समिति गठित की है जो जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों, संस्थाओं, आमजन आदि से सुझाव लेकर मसौदा तैयार कर रही है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रलोभन से धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने के लिये सख्त धर्मांतरण कानून बनाया है. प्रदेश की महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कानून बनाया तथा राज्य आंदोलनकारियों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण देने को मंजूरी दे दी है

 

 

 

Cantt Board Election: देशभर में फिर टल सकते हैं कैंट बोर्ड के चुनाव, चर्चा से दावेदारों की बढ़ी चिंता

news web media Uttarakhand : 30 अप्रैल से होने वाले कैंट बोर्ड के चुनाव पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने साफ इंकार कर दिया है। कैंट बोर्ड के चुनाव में नियमों को चुनौती देते हुए एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें कि जस्टिस शील नागू व जस्टिस विशाल मिश्रा की डिवीजन बेंच ने कैंट बोर्ड के अध्यक्ष, सीईओ वा अध्यक्ष के नॉमिनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि यह याचिका कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद वर्मा ने दायर कर चुनाव से जुड़े नियम 16(4) को चुनौती दी थी।

याचिकाकर्ता कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद वर्मा की तरफ से पैरवी करते हुए एडवोकेट पंकज दुबे ने बताया कि इस नियम के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आवेदनों पर अध्यक्ष या उसके नॉमिनी को सुनवाई का अधिकार है, दलील यह भी दी गई है कि यदि आवेदन पर नॉमिनी सुनवाई करते हैं तो उसकी अपील पर अध्यक्ष कैसे सुनवाई कर सकता है। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट तो यह भी बताया कि कैंट बोर्ड में रहने वाले बहुत से मतदाताओं की सूची से नाम भी काट दिए गए हैं।

केंद्र की तरफ से हाईकोर्ट में असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल पुष्पेंद्र यादव उपस्थित हुए थे। उन्होंने कोर्ट को बताया कि 13 और 14 मार्च को आवेदनों पर अध्यक्ष ने ही सुनवाई की है ऐसे में चुनाव पर रोक लगाने की मांग ठीक नहीं है। याचिकाकर्ता ने मतदान रविवार को निर्धारित करने को भी चुनौती दी है। मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी।

एक-दो साल के टल सकते हैं चुनाव

उधर, चुनाव की सरगर्मी के बीच राजनीतिक दलों के नेता तैयारियों में जुटे हैं। लेकिन, अचानक चुनाव टलने की चर्चा ने उनकी चिंताएं बढ़ा दी हैं। सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय कैंट बोर्ड के चुनाव को एक-दो साल के लिए टाल सकता है।

एक-दो दिन में आधिकारिक पत्र भी कैंट बोर्ड के पास आ सकता है। इसकी बजह कैंट बोर्ड की माली हालत ठीक नहीं होने, कैंट बोर्ड एक्ट में संशोधन और सिविल क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल करने की योजना इसकी वजह बताई जा रही है।

Uttarakhand News : गोल्ड मेडल जीतने के बाद मानसी नेगी ने एक बार फिर से उत्तराखंड का नाम रोशन किया, धामी सरकार से लगाई मदद की गुहार

News web media uttarakhand : मानसी के गोल्ड मेडल जीतने से सब खुश: उत्तराखंड की एथलीट खिलाड़ी मानसी नेगी ने एक बार फिर से उत्तराखंड का नाम रोशन कर तमिलनाडु में चल रही राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स मीट में गोल्ड मेडल हासिल किया है.

मानसी ने 20 किलोमीटर वॉक रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इससे पहले भी मानसी नेगी राष्ट्रीय स्तर पर कई मुकाम हासिल कर चुकी हैं. मंगलवार को गोल्ड मेडल जीतने के बाद पूरे प्रदेश की तरफ से उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं. मानसी नेगी की इस उपलब्धि को लेकर हर कोई खुश है.

मानसी नेगी ने मांगी नौकरी

मानसी ने कहा मुझे बधाई के साथ नौकरी चाहिए: इसके उलट मानसी नेगी ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद जहां एक तरफ अपने सारे प्रशंसकों और चाहने वालों का आभार व्यक्त किया है और गोल्ड मेडल जीतने की खुशी जाहिर की तो वहीं उन्होंने ऐसा ट्वीट किया जो सोचने को मजबूर कर रहा है कि खिलाड़ी कितने उपेक्षित हैं.

उन्होंने उत्तराखंड सरकार से नौकरी की मांग की है. मानसी नेगी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि उनके द्वारा तीन बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की गई है. लेकिन अभी तक उनकी नौकरी को लेकर कोई ठोस जवाब सरकार की तरफ से उन्हें नहीं मिला है.

उत्तराखंड में नहीं मिला सपोर्ट तो पंजाब की यूनिवर्सिटी ने दी फ्री एजुकेशन: उत्तराखंड के चमोली जिले से आने वाली मानती नेगी के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी मां गांव में रहती हैं. मानसी का भाई भी एक छोटी-मोटी नौकरी देहरादून में करता है. मानसी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते देहरादून में मौजूद रायपुर स्पोर्ट्स स्कूल से पास आउट हैं. मानसी नेगी ने उत्तराखंड के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में रहते कई मुकाम हासिल किए.

उत्तराखंड सरकार ने नहीं किया सपोर्ट: लेकिन जब वह स्कूल से पास आउट हुईं तो उच्च शिक्षा के साथ-साथ उसे खेल में भी सपोर्ट उत्तराखंड में नहीं मिला. मानसी गरीब परिवार से आती हैं, लिहाजा उसके एथलेटिक्स में उज्ज्वल भविष्य के नाते उत्तराखंड सरकार या फिर उत्तराखंड के किसी शिक्षण संस्थान को मानसी की मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए था. लेकिन मानसी का आरोप है कि उत्तराखंड में उसे किसी का सपोर्ट नहीं मिला.

पंजाब की यूनिवर्सिटी से पढ़ रही हैं मानसी: मानसी के अनुसार पंजाब की लवली यूनिवर्सिटी ने उनकी शिक्षा का जिम्मा उठाया. मानसी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब की लवली यूनिवर्सिटी उन्हें फ्री शिक्षा देती है. बदले में वह पंजाब की यूनिवर्सिटी के लिए एथलेटिक्स में प्रतिभाग करती हैं. यूनिवर्सिटी के लिए खेलती हैं.

Uttarakhand Budget 2023: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पेश किया धामी सरकार का पहला पूर्ण 77407.08 करोड़ का बजट

Uttarakhand Budget 2023: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 77,407.08 करोड रुपये का बजट पेश किया. उत्तराखंड की धामी सरकार ने 2023 का बजट पेश कर दिया है. गैरसैंण में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने धामी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सबसे पहले फूलदेई पर्व की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद उन्होंने पहाड़ी बोली में बजट पढ़ना शुरू किया. उन्होंने बजट भाषण में सशक्त उत्तराखंड का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि इको सिस्टम तैयार हो रहा है. मुख्यमंत्री के दिये मूल मंत्र सरलीकरण समाधान और निस्तरीकरण को लेकर काम चल रहा है. बजट को लेकर जिला स्तर पर संवाद कार्यक्रम हुए. ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों मध्यमों से सुझाव लिए हैं.

 

महिलाओं अपराधों की रोकथाम पर सख्ती

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ अपराध घटित होने पर त्वरित एव प्रभावी कार्य वाही किये जाने हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा गौरा शक्ति योजना के तहत उत्तराखण्ड पुलिस एप में गौरा शक्ति मॉड्यूल दिया गया है।  बताया कि अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई भी की जाएगी।

जोशीमठ भू-धंसाव मुआवजे के लिए धनराशि बढ़ाई

जोशीमठ भू-धंसाव के पीड़ितों को राहत देने के लिए सरकार वचनबद्ध है। बताया कि जोशीमठ व अन्य स्थानों में भू ू-धसांव व अन्य अन्तर्गत राहत कार्य  किये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में रू. एक हजार करोड (रू. 1000.00 करोड़) का बजट प्रावधान कर रही है।

चार धाम यात्रा रूट पर होगा विकास, मिलेंगी ये सुविधाएं

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भव्य, सुरक्षित और सुगम चार-धाम यात्रा का संचालन सरकार की प्राथमिकता है। इस हेतु सुचारू सम्पर्क  मार्ग और संयोजकता के साथ-साथ आधारभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता शीर्ष प्राथमिकता में है। पेयजल, परिवहन, पर्यटन, स्वास्थ्य, आदि के तत्वावधान में योजनाओं के अन्तर्गत आवश्यक बजटीय प्रावधान किये गये हैं। चारधाम
यात्रा मार्गाें पर वाटर ए.टी.एम. अधिष्ठापित किये गये है तथा आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है।
सड़क हादसों पर लगाम लगाने को भी बना प्लान

चालकों की लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की दृष्टि से उत्तराखंड सरकार गंभीर है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि  माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के साथ सॉफ्टवेयर ’’हारनेशिंग ओटोमाेबाइल फॉर सेफ्टी विकसित किया गया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से चालकों की परीक्षा ऑटोमेटेड रूप से लिये जाने की व्यवस्था है तथा परीक्षा की रिकॉर्डिंग सीसीटीवी से होगी।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बिछेगा सड़कों का जाल

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित 2,288 कि0मी0 के आवंटन के सापेक्ष समस्त स्वीकृतियां प्राप्त कर मार्च, 2025 तक मार्गों के सुदृढ़ीकरण करने का लक्ष्य है।

उद्यान विभाग के लिए भी किए कई प्रावधान

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उद्यान विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल रू0 815.66 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
पॉलीहाउस हेत रू0 200. करोड़ का प्रावधान किया गया है।
मिशन एप्पल योजना के अन्तर्गत रू0 35 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

प्राईवेट इण्डस्ट्रियल एस्टेट पॉलिसी स्वीकृत

निजी क्षेत्रों के औद्योगिक सम्पदाओं व क्षेत्रों की स्थापना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने हेतु प्राईवेट इण्डस्ट्रियल एस्टेट पॉलिसी स्वीकृत की गयी है।

इन्स सिटी एवं विज्ञान केन्द्रों की स्थापना पर फोकस

साइन्स सिटी एवं विज्ञान केन्द्रों की स्थापना हेतु रू. छब्बीस करोड़ एक्कीस लाख (रू. 26.21 करोड़) का प्रावधान किया गया है।

देहरादून सहित 7 शहरों में मास्टर ड्रेनेज प्लान

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रूड़की, हल्द्वानी, भगवानपुर एवं अल्मोड़ा का मास्टर ड्रेनेज प्लान तैयार करने की कार्यवाही विभिन्न चरणों में गतिमान है।

छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु 11 करोड़ का प्रावधान

मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना के माध्यम से माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु रू. ग्यारह करोड़ (रू. 11.00 करोड़) का प्रावधान किया गया है।

देहरादून में मेट्रो रेल के लिए 101 करोड़ का प्रावधान

बजट 2023-24 को सदन में पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि देहरादून में मेट्रो रेल चलाई जाएगी। इसके लिए  101 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

पूर्व सैनिकों के लिए भी पिटारा

पूर्व सैनिकों की उत्तराखंड के विकास के लिए भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है। बताया कि शौर्य स्थल से लेकर सीएसडी सेवा की सुविधा दी जा रही है। वीरता पुरस्कार विजेताओं के लिए निशुल्क यात्रा का प्रावधान किया गया है।

राजस्व प्राप्तियां 76592.54 करोड़ रुपये

बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड की राजस्व प्राप्तियां 76592.54 करोड़ रुपये थीं।

7 हजार 407 करोड़ का बजट पेश

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड सरकार का  77 हजार 407 करोड़ का बजट 2023-24 पेश किया।

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए मानदेय बढ़ाने का प्रावधान

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए मानदेय बढ़ाने का प्रावधान है।

उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति को 10 करोड़

उत्तराखंड सरकार ने बजट 2023 में उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति को 10 करोड़ देने का ऐलान किया है।

बालिका साइकिल योजना पर भी किया ऐलान

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बालिका साइकिल योजना जारी रहेगी। उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए 15 करोड़ रुपयों के प्रावधान का भी ऐलान किया है।

सीएम प्रतिभा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना पर भी ऐलान

सीएम प्रतिभा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना को11 करोड़ किया गया।

एनसीसी कैडेट का जलपान भत्ता बढ़ाने की घोषणा

एनसीसी- Ncc कैडेट का जलपान भत्ता बढ़ाने की भी घोषणा की गई है। भत्ता को 15 रुपये प्रति प्लेट से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति ब्लॉक करने का फैसला लिया है।

नौकरी मांगने की जगह नौकरी देने वाले बनेंगे युवा

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में ऐसा इकोसिस्टम बनाया जाएगा कि युवा नौकरी मांगने की बजाए नौकरी देंगे।  कहा कि इसके लिए कारगर नीति बनाकर काम किया जाएगा।

G 20 आयोजन के लिए 100 करोड़ का प्रावधान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार G 20 आयोजन के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा।

इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन को प्राथमिकता दी जाएगी। 

इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन को प्राथमिकता दी जाएगी। पूंजीगत व्यय का 0.5 प्रतिशत जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी कार्यो के लिए। सोलर को बढ़ावा

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट पेश करना किया शुरू

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट पेश करना किया शुरू है। प्रेमचंद ने गढ़वाली में बजट पढ़ना शुरू किया है। कहा कि केंद्र व राज्य की योजनाओं के जरिये राज्य के समावेशी विकास पर फोकस होगा। राज्य को सशक्त बनाने के लिए सरकार का प्रयास रहेगा।

बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रावधान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों पर बुनियादी सुविधाकों को पहले से ज्यादा बेहतर करने के लिए कुछ योजनाओं की शुरुआत कर सकती है। सरकार की ओर से विशेषकर गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी में बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रावधान का ऐलान कर सकती है।

नंदा गौरा योजना का बढ़ सकता है बजट

नंदा गौरा योजना में पिछले बजट में धामी सरकार ने 500 करोड़ का प्रावधान किया था। इस बार भी इसमें राशि बढ़ने की उम्मीद है। इस योजना के अंतर्गत गरीब वर्ग को बेटी के जन्म पर 11 हजार और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने पर 51 हजार की सहायता दी जाती है। इसके साथ ही अंतोदय परिवारों के कार्डधारकों को साल में तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने की योजना में भी राशि बढ़ सकती है। धामी सरकार की यह लोक-लुभावनी योजना भी है। पिछले बजट में इसके लिए सरकार ने 55.50 करोड़ का प्रावधान किया था।

युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने पर फोकस

मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी सरकार के गैरसैंण बजट-2023 में युवाओं पर विशेषतौर से फोकस किया जा सकता है। युवाओं को स्व रोजगार से जोड़ने के लिए नई योजनाएं भी शुरू हो सकतीं हैं। बजट में इसमें सशक्त उत्तराखंड के साथ ही सरकार के नए विजन का खाका होगा। दरअसल, सरकारी नौकरियां सीमित होने से सरकार का स्व रोजगार पर विशेष फोकस है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की आर्थिकी बढ़ सके।

महिलाओं के लिए खुल सकता है पिटारा

गैरसैंण बजट सत्र 2023 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत कर सकती है। मातृ शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार का फोकस जरूर रहेगा।

Phooldei 2022: देवभूमि में फूलों से सजी हर घर की दहलीज, बच्चों के साथ मंत्रियों ने भी मनाया उत्सव, तस्वीरें

Uttarakhand : फूलदेई के त्योहार को लेकर आज देवभूमि में उत्सव मनाया जा रहा है। गांव से लेकर शहर तक फूलदेई को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड में गांव से शहर तक के बच्चों में आज खासा उत्साह है। ढोल-दमाऊं अन्य वाद्ययंत्रों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

वसंत ऋतु के आगमन को लेकर उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोक पर्व फूलदेई मनाया जाने लगा है। यह उत्तराखंड का लोकपर्व है। इसमें छोटे बच्चे सुबह-सवेरे फूल लेकर लोगों की देहरियों पर रखते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। चैत्र मास की प्रथम तिथि को फूलदेई पर्व मनाया जाता है। फूलदेई त्योहार को फुलारी, फूल सक्रांति भी कहते हैं। यह पर्व प्रकृति से जुड़ा हुआ है। इन दिनों पहाड़ों में जंगली फूलों की बहार रहती है।

फूलदेई पर भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में भी लोक संस्कृति जीवंत हुई। फूलदेई के अवसर पर क्षेत्र के बच्चों ने पारंपरिक मांगल गीतों के साथ रंग-बिरंगे फूल बरसाए। विधान सभा अध्यक्ष के साथ कैबिनेट मंत्रियों एवं विधायकों ने बच्चों से भेंट कर अपनी परंपरा से जुड़ने के लिए उत्साहवर्धन किया।

विधान सभा अध्यक्ष के साथ सभी ने इस पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमारे पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने और उसके संरक्षण का संदेश देते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी लोक परंपराओं एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोये रखने की भी जरूरत बतायी।

लोक पर्व फूलदेई के अवसर पर भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में बड़ी संख्या में क्षेत्र के बच्चों ने पारम्परिक मांगल गीतों के साथ रंग-बिरंगे प्राकृतिक पुष्पों की वर्षा की।

बच्चों के साथ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डाॅ. धनसिंह रावत, सौरभ बहुगुणा, डाॅ. प्रेम चन्द अग्रवाल, विधायक अनिल नौटियाल आदि ने बच्चों से भेंट की.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी बच्चों के साथ प्रकृति का आभार प्रकट करने वाला लोक पर्व फूलदेई मनाया।

मंत्री गणेश जोशी ने प्रकृति के त्योहार की बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि प्रकृति संरक्षण हमारी संस्कृति में है। मंत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हर्ष की बात है कि हमारे बच्चों में अपनी संस्कृति और परंपराओं से लगाव बना हुआ है। उन्होंने ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को संजोकर रखने की जरूरत है। 

Uttarakhand News web media : H3N2 वायरस ने बढ़ाई टेंशन… चारधाम यात्रा से पहले गाइडलाइन जारी, मास्क लगाने और सैनेटाइजर यूज करने के निर्देश

Uttarakhand : इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को तो बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि सभी तीर्थयात्री मास्क पहनें और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करे..

चारधाम की यात्रा शुरू होने से पहले इन्फ्लुएंजा-A के सब वैरिएंट H3N2 को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट है. इसे लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि इन्फ्लुएंजा-ए के सब वैरिएंट H3N2 का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इसलिए इसकी रोकथाम के लिए जरूरी है कि सभी लोग मास्क लगाएं और सैनेटाइजर का प्रयोग करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पालन करें.

सतपाल महाराज ने प्रदेश की जनता के साथ-साथ उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों से अनुरोध किया है कि इन्फ्लुएंजा-ए के सब वैरिएंट का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में जरूरी है कि सभी लोग गाइडलाइन का पालन करें और मास्क लगाएं. उन्होंने कहा कि केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा के लिए 267434 यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

पर्यटन मंत्री ने कहा कि पिछले सालों की तुलना में इस साल चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसलिए इन्फ्लूएंजा-ए के सब वैरिएंट एच3एन2 का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है. इसे देखते हुए ऐहतियाती कदम उठाने की जरूरत है.

सतपाल महाराज ने बताया कि 18 फरवरी 2023 से प्रारंभ हुए चारधाम यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के तहत केदारनाथ के लिए 147240 और बद्रीनाथ के लिए 120194 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. अभी तक केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए कुल 267434 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं.

पर्यटन मंत्री ने बताया कि चार धामयात्रा व्यवस्थाओं को देखते हुए पर्यटन विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कार्य में लगा है. गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट …

Uttarakhand Budget Session: वित्त मंत्री आज पेश करेंगे करीब 79 हजार करोड़ का बजट, 16 मार्च तक ही चलेगा सत्र

News web media uttarakhand : उत्तराखंड विधानसभा में बुधवार को बजट पेश किया जायेगा। बीते दिनों से चल रही बजट पर चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पारित होगा और इसके साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी।

आज बजट पारित होने के बाद यह सत्र 16 मार्च तक ही चलेगा। भराड़ीसैंण विधानसभा में बुधवार को धामी सरकार का बजट पेश होगा। जानकारी के मुताबिक दोपहर दो बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश करेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़ रुपये के बजट का अनुमान है। प्रदेश मंत्रिमंडल बजट प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुका

कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में अगले दिन का एजेंडा तय किया गया। 16 मार्च को बजट पर चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पारित होगा और इसके साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी। यानी सत्र 16 मार्च तक ही चलेगा। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इन बजट में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की धामी सरकार युवाओं और महिलाओं की बेहतरी के लिए कुछ नया लेकर आएगी।

सशक्त उत्तराखंड की दिशा तय करेगा बजट

अग्रवाल के मुताबिक 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का बजट अहम भूमिका निभाएगा। सरकार ने राज्य के विकास से लिए जो भी प्राथमिकताएं तय की हैं, उनकी झलक बजट में दिखाई देगी। इस लिहाज से ग्रीष्मकालीन राजधानी में पेश होने जा रहे इस बजट के खास मायने हैं।

 

 

 

 

 

 

Uttarakhand Board Exam 2023: 16 मार्च से होगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं…10-12वीं के लिए परीक्षाओं के लिए 1253 केंद्र बनाए गए …इस परीक्षा में शामिल होंगे 2 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं

Uttarakhand Board Exam 2023: 16 मार्च गुरुवार से शुरू हो रही उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आस-पास 100 गज की परिधि में या जरूरत पड़ने पर इसके बाहर धारा 144 लागू रहेगी। किसी भी केंद्र के बाहर समाज विरोधी तत्वों के एकत्र होने पर जिला प्रशासन इसके लिए उत्तरदायी होगा। परीक्षा केंद्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर रोक रहेगी।
शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण करने वाले और व्यवस्थापक लोकसेवक हैं। उन पर किसी तरह के हमले की घटना, दुर्घटना पर संबंधित के खिलाफ संज्ञेय अपराध में मुकदमा होगा।

परीक्षा में नकल रोकने के लिए जिला और मंडल के अधिकारियों की ओर से गठित सचल दलों में कम से कम दो पुलिस कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक की तैनाती होगी। आदेश में कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर बाहर से कराई जाने वाली नकल की रोकथाम के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट उत्तरदायी होंगे। किसी केंद्र में सामूहिक नकल की सूचना होने या फिर इसका संदेह होने पर प्रश्नपत्र बदले जाएंगे या उस पाली की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।

आदेश में यह भी कहा गया है कि परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। केंद्र व्यवस्थापक से मिलकर उनकी ऐसी कठिनाई दूर करेंगे जो सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित हो। इसके अलावा छात्रों के सिटिंग प्लान में किसी तरह की गलती पर केंद्र व्यवस्थापक इसके लिए जिम्मेदार होंगे।
1253 परीक्षा केंद्रों में 2,59430 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1253 केंद्रों में 259430 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 1,27320 और इंटरमीडिएट के 1,32110 परीक्षार्थी शामिल हैं।

उत्तराखंड बोर्ड की कल से शुरू हो रही परीक्षाओं के लिए परिषद की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महानिदेशालय और दोनों मंडलों के स्तर पर सचल दल बने हैं, इसके अलावा जिला स्तर पर सचल दल बनाए गए हैं। परीक्षा में शांति व्यवस्था के लिए शासन स्तर से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।

रुड़की: दिल्ली हरिद्वार हाईवे में आग का गोला बनी कार

Uttarakhand : रुड़की में सोमवार शाम दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली की ओर से हरिद्वार आ रही एक कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। टक्कर होते ही कार में भीषण आग लग गई। जिससे कार जलकर पूरी तरह से खराब हो गई।
इस दौरान कार में सवार दो बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस के अनुसार, दिल्ली निवासी एक परिवार सोमवार करीब चार बजे हरिद्वार की ओर आ रहा था। जैसे ही उनकी कार बाईपास पर गांव नगला इमरती के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि अचानक कार से आग की लपटें उठने लगी। कार में सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस बीच देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और पूरी तरह जल गई।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काफी देर की मशक्कत के बाद काबू पाया।
आग से ऊंची-ऊंची लपटें देख हाईवे पर राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। लोग कार को देखने के लिए वहां जुट गए। जिसके चलते बाईपास पर जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया।
कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया हादसे में नवल किशोर सैनी निवासी गीता कॉलोनी दिल्ली, सुनीता सैनी पत्नी नवल किशोर सैनी, ममता सैनी पत्नी विवेक सैनी, प्राण पुत्र विवेक सैनी(8) और आरु सैनी पुत्र विवेक सैनी घायल हुए हैं।