कोरोना के कारण इस बार झंडा साहिब अपनी निर्धारित तिथि 2 अप्रैल को चढ़ाया जाएगा , जिसके लिए दरबार साहिब में 1000 श्रद्धालुओ को शामिल होने की अनुमति दी गयी है । मेले में आने वाले प्रत्येक भगत को मास्क पहनना आवश्यक है और कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट लेकर आना जरुरी है । श्री महंत देवेंद्र दास महाराज की 18 मार्च को सरकार के साथ बैठक है और मेला के अंतिम निर्देश 20 मार्च को संगतों को दिए जाएंगे ।
Related Posts
December 18, 2024
0