Haridwar: खुद को CBI का डीसीपी बताकर झाड़ता था रौब, करता था उगाही, राजमिस्त्री के ये कारनामे कर देंगे हैरान

News web media uttarakhand : खुद को सीबीआई का डीसीपी बताकर सगाई करने वाले राजमिस्त्री को पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब झाड़ते हुए उगाही भी करता था। आरोपी के कब्जे से डीसीपी की फर्जी आईडी और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

सहारनपुर की युवती की थी सगाई

पुलिस के मुताबिक, दिसंबर माह में बहादराबाद निवासी युवती की सगाई वसीम आजम निवासी ग्राम सधोली कदीम, थाना बेहट सहारनपुर से हुई थी। वसीम ने खुद को सीबीआई में डीसीपी बताते हुए वर्तमान में पोस्टिंग पटियाला में होने की बात कही थी। शादी से दो दिन पहले ही असलियत परिवार के सामने आ गई थी। युवती के भाई ने बहादराबाद थाने में बीते आठ दिसंबर को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

दस्तावेज खंगाले तो खुला राज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पूरे मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए थे। पुलिस ने सीबीआई ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेजों को खंगाला। जहां सामने आया कि आरोपी ने फर्जी आईडी व फोटोग्राफ परिवार को उपलब्ध कराकर खुद को डीसीपी बताकर सगाई रचाई थी। पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी वसीम आजम को बेहट सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *