उत्तराखंड मै स्थित विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई 2021 को खुलेंगे । उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने इस बाबत जानकारी दी है। पिछले साल केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक उच्चारण के साथ छ: माह अवधि के लिए बंद किये गए थे । पिछले वर्ष में भगवान केदारनाथ के दर्शन हेतु लगभग एक लाख पैतीस हज़ार श्रद्धालु आये थे ।
केदारनाथ धाम के कपाट भगवान भैरवनाछ की पूजा अर्चना के उपरांत 14 मई को बाबा केदार की डोली फाटा में विश्राम करेगी । 15 मई को यह डोली गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी । 17 मई को सुबह 5 बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट पारंपरिक पूजा पाठ के साथ खोले जायेंगे ।