क्लैट के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है। अब 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है।

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट-2021 (क्लैट) आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। लॉ में करियर बनाने के इच्छुक छात्र, छात्राएं 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च थी। परीक्षा 13 जून को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देश के 22 राष्ट्रीय विधि विवि में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती। यूजी कोर्स में दाखिले के लिए सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रों के लिए 45 फीसदी और अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रों के लिए 40 फीसदी अंको‌ के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस दफा 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं। एलएलएम पाठ्यक्रम दाखिले के लिए 50 फीसद अंकों के साथ एलएलबी होना चाहिए। अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 45 फीसद अंक बाध्यता है। लॉ प्रेप दून के निर्देशक (एकेडमिक) दिशा उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में क्लैट ऑनलाइन कराया जाता था। ऑनलाइन में होने वाली तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए परीक्षा ऑफलाइन मोड पर होने लगी है।पिछले साल कोरोनावायरस के कारण परीक्षा ऑनलाइन कराई गई। इस बार फिर परीक्षा ऑफलाइन कराने का फैसला लिया गया है। हालांकि कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *