News web media Uttarakhand : सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है । इस साल 10वीं में 93.12% विघार्थी पास हुए हैं। रिजल्ट देखने के बाद छात्र-छात्राएं काफी खुश हैं।
93.12 % विघार्थी 10वीं में पास
इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं में 93.12% प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए है। पिछले साल की तुलना में इस साल पास प्रतिशत में 1.28% की कमी आई है। वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25% है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27% है। इंटरमीडिएट की ही तरह 10वीं में भी त्रिवेंद्रम क्षेत्र का पास प्रतिशत सबसे अधिक 99.91% है ।
10वीं में देहरादून रीजन के 90.61 % पास
देहरादून में 10वीं के रिजल्ट में देहरादून रीजन के 90.61 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों व शिक्षकों ने भी खुशी जाहिर की। काफी समय से सभी विघार्थी अपने रिजल्ट का इतंजार कर रहे थे और आज नतीजे आने के बाद सभी के चेहरे खिल गए।
देहरादून में 12 वीं में 80.26% छात्र हुए पास
इस बार देहरादून में 12वीं में पास प्रतिशत 87.33 रहा है। देहरादून रीजन में 80.26% छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई के 38 लाख छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले 10 मई को नतीजे जारी होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन आज छात्रों को इंतजार खत्म हुआ।
सीबीएसई ने नहीं की मेरिट लिस्ट जारी
शुक्रवार को सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं, लेकिन इस बार सीबीएसई की ओर से मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। इस साल टॉपर छात्र का चुनाव नहीं किया जा सकेगा। हालांकि स्कूल टॉपर की जानकारी स्कूलों से मिल सकती है। लेकिन सीबीएसई ने स्कूलों को भी दिशा निर्देश जारी किए हैं।