ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट( AILET ) अब 20 जून 2021 को होना है।

देहरादून : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए आयोजीत होने वाले ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है । यहाँ परीक्षा 20 जून 2021 को आयोजित की जाएगी । यह परीक्षा पहले 2 मई को होनी थी ।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली की और से जारी अधिसूचना के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन जनवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू हो गयी हैं ।
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 3 कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है , जिसमे पांच वर्षीय
BA .LLB (Honours) , एक वर्षीय LLM और PH.D शामिल है , लॉ प्रेप टूटोरियल देहरादून की निर्देशक (अकादमिक) दिशा उपाध्याय ने बताया की BA .LLB के लिए प्रवेश परीक्षा 150 अंको की होती हैं । जिसमे 10 अंको का गणित और अंग्रेजी , जनरल नॉलेज , रीज़निंग और लीगल एप्टीटुड के 35 -35 अंक के सेक्शन होंगे।
परीक्षा पेपर और पेन मोड में होगा । परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी । एक प्रश्न का उत्तर गलत होने पर अभ्यर्थी के 0.25 अंक काट लिए जायँगे । यानि चार गलत जवाब पर उनका एक नंबर काट जाएगा । नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इच्छुक छात्र परीक्षा सम्बंधित जानकारी nludelhi.ac.in पर लेते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *