देहरादून : शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग यात्रियों को सुरक्षित निकला गया ।

राजधानी दिल्ली से देहरादून के लिए आ रही ट्रैन शताब्दी एक्सप्रेस में रायवाला कांसरो के जंगल से गुजरते हुए आग लग गयी । AC एक्सप्रेस के C-5 बोगी में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया । ट्रैन को चैन से रोका गया ।
पुलिस के अनुसार आज सुबह थाना रायवाला को ऋषिकेश कंट्रोल से सुचना मिली की शताब्दी एक्सप्रेस में रेलवे स्टेशन कांसरो के पास आग लगी है , रायवाला थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर रेलवे कर्मचारियों के साथ शताब्दी एक्सप्रेस नंबर 02817 की बोगी नंबर C-5 से 35 पैसेंजर को सुरक्षित बाहर निकला ।
शताब्दी एक्सप्रेस आज सुबह दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हुई थी । जिसमे 12 डिब्बे में 316 व्यक्ति यात्रा कर रहे थे । पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है जबकि शताब्दी एक्सप्रेस पूरी तरह AC ट्रैन है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *