टीकाकरण अभियान का 45वां दिन- कोविड-19 टीकाकरण के अगले चरण की शुरूआत आज को-विन पोर्टल पर 25 लाख लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया ; इनमें 24.5 लाख नागरिक लाभार्थी हैं कोविड-19 वैक्सीन की 1.47 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं आज शाम सात बजे तक 4.27 लाख वैक्सीन की खुराक दी गईं

देश में दी गई कोविड-19 वैक्सीन की खुराकों की कुल संख्या आज 1.47 करोड़ से अधिक हो गई हैं।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था। फ्रंटलाइन कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) का टीकाकरण 2 फरवरी 2021 से शुरू हुआ था। कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण आज शुरू हुआ है। टीकाकरण के इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा 45 साल वर्ष और इससे अधिक आयु के बीमार व्यक्तियों को कोविड के टीके लगाए जा रहे हैं।

आज 25 लाख संभावित लाभार्थियों ने को-विन पोर्टल पर पंजीकरण कराया। इसमें से 24.5 लाख नागरिक हैं और बकाया लोग स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन कर्मी हैं। आज लगभग 6.44 लाख नागरिक लाभार्थियों ने टीके लगवाने के लिए अपाइंटमेंट लिए हैं।

अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार आज शाम 7 बजे तक कुल 1,47,28,569 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं।

इनमें पहली खुराक लेने वाले 66,95,665 एचसीडब्ल्यू, दूसरी खुराक लेने वाले 25,57,837 एचसीडब्ल्यू, और पहली खुराक लेने वाले 53,27,587 एफएलडब्ल्यू और 60 साल से अधिक उम्र के 1,28,630 लाभार्थी तथा 45 और इससे अधिक आयु के 18,850 रोगग्रस्त लाभार्थी शामिल हैं।

अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण के 45वें दिन आज शाम 7 बजे तक कुल 4,27,072 वैक्सीन की खुराकें दी गईं। जिसमें से 3,25,485 लाभार्थियों को पहली खुराक  दी गई और 1,01,587 एचसीडब्ल्यू को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। अंतिम रिपोर्ट आज देर रात तक तैयार की जाएगी।

दिनांक 1 मार्च 2021
एचसीडब्ल्यू एफएलडल्ब्यू 45 से 60 वर्ष की आयु के बीमार लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थी कुल उपलब्धि
पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक पहली खुराक पहली खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक
25,656 1,01,587 1,52,349 18,850 1,28,630 3,25,485 1,01,587

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *