एसएससी सीएचएसएल का नोटिफिकेशन जारी, 3712 पदों पर होगी भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

News web media Uttarakhand : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा या सीएचएसएल 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और  योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 7 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें की टियर I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) जून-जुलाई 2024 में आयोजित होने वाली है। टियर-2 की परीक्षा की तारीख का अभी ऐलान नहीं किया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत 3712 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन विंडो बंद करने के बाद आयोग की ओर से सुधार विंडो 10 से 11 मई 2024 तक खुलेगी।

SSC CHSL 2024: आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आयोग की ओर से आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है। महिला उम्मीदवारों और आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

SSC CHSL 2024: आयु सीमा 

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी को आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी को पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

SSC CHSL 2024: शैक्षणिक योग्यता 

शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार तय की गई है-
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ, डीईओ ग्रेड ए – उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय) के लिए – साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास
एलडीसी / जेएसए और डीईओ / डीईओ ग्रेड ए – किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास

SSC CHSL 2024: कैसे करें आवेदन? 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएंगे।
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉग इन करें।
  • संबंधित पद के लिए आवेदन करें, दस्तावेज़ अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार फोर्म का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *