News web media Uttarakhand : लोकसभा चुनाव में उतरने के लिए आज 26 मार्च को गढ़वाल सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह और कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला पर्चा भरेंगे। दोनों दलों की पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बलूनी और माला राज्यलक्ष्मी शाह के नामांकन में मुख्यमंत्री धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई नेता भी रहेंगे।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को स्टार प्रचारकों के आगमन का बेसब्री से इंतजार है, जबकि उनके प्रतियोगी पार्टी ने पहले ही पांचों सीटों पर चुनाव मैदान में तैयारी के लिए स्टार प्रचारकों की लंबी फेहरिस्त बना ली है। जबकि अब तक कोई बड़ा नेता उत्तराखंड दौरे पर नहीं आया है।