News web media uttarakhand : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से टनकपुर-देहरादून के बीच जनशताब्दी ट्रेन सेवा और दिल्ली-रामनगर के बीच शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू करने का आग्रह किया. सीएम ने रेल मंत्री से देहरादून से सहारनपुर को मोहंड होते हुए रेलवे से जोड़ने के लिए सुरंग आधारित रेल लाइन परियोजना और ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन परियोजना के निर्माण को मंजूरी देने का भी अनुरोध किया.
केंद्रीय रेल मंत्री से हरिद्वार से वाराणसी वंदे भारत रेल सेवा शुरू करने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी सुविधा होगी. मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व में प्राप्त सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए वैष्णव से भारत सरकार द्वारा किच्छा-खटीमा नई रेल लाइन परियोजना की पूरी लागत वहन करने का आग्रह किया. उन्होंने रामनगर-हरिद्वार और देहरादून के बीच सीधी रेल सेवा संचालित करने का भी अनुरोध किया।
पूर्णागिरी मेले की शेष अवधि के लिए देश के विभिन्न स्थानों से मुख्य रूप से नई दिल्ली, मथुरा और लखनऊ से टनकपुर तक पर्याप्त संख्या में ट्रेन सेवाएं भी शुरू की जाएं। उत्तराखंड में रेल सेवाओं पर रेल मंत्री से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा, ”वर्तमान में देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाली एकमात्र रेल सेवा है. नेपाल सीमा, वहां के लोगों का आवागमन भी टनकपुर से ही होता है, इसलिए टनकपुर-देहरादून के बीच जनशताब्दी ट्रेन सेवा का संचालन जरूरी है।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीताल के रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में देश-विदेश से पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। इसलिए दिल्ली-रामनगर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का संचालन बेहद जरूरी है।
नई दिल्ली से रेल मार्ग से देहरादून जाने के लिए वर्तमान में हरिद्वार के रास्ते जाना पड़ता है। हरिद्वार और देहरादून के बीच रेलवे लाइन सिंगल लेन है क्योंकि अधिकांश भाग राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आता है, इसलिए वन्यजीव सुरक्षा के संबंध में ट्रेन की गति अत्यधिक नियंत्रित है। नतीजतन, पूरी यात्रा में अपेक्षाकृत अधिक समय लगता है।
ऐसे में अगर देहरादून से सहारनपुर वाया मोहंद रेल लाइन का कुछ हिस्सा सुरंग से होकर गुजरेगा तो इससे ट्रेन की गति बढ़ेगी और यात्रा समय कम होगा। राष्ट्रीय राजधानी के दो दिवसीय दौरे पर आए धामी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास के लिए जमरानी बांध परियोजना की स्वीकृति सहित विभिन्न बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं और पूंजीगत परियोजनाओं के लिए विशेष सहायता योजनाओं के लिए सरकार के व्यापक समर्थन के लिए प्रधान मंत्री का आभार व्यक्त किया।