News web media uttarakhand : सोमवार को सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की योजनाओं के लिए नई दिल्ली जाएंगे। इससे पहले वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सरकार के आला अफसरों की बैठक की, वह आज दिल्ली का रुख करेंगे इस दौरान मुख्यमंत्री का केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है।
वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी शिष्टाचार भेंट कर सकते हैं। राज्य की रेलवे से जुड़े प्रस्तावों और मांगों को लेकर सीएम केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करेंगे। उन्होंने पिछले दिनों रेल मंत्री से भेंट में देहरादून, रामनगर और टनकपुर से नई रेलगाड़ियां शुरू करने की बात की थी। वह फिर इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री से चर्चा करेंगे। सीएम, सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से भी भेंट कर सकते हैं।
सरकार ने उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य तय किया है। इस क्रम में मुख्यमंत्री राज्य के लिए कुछ नई केंद्र पोषित योजनाएं स्वीकृत करने का भी आग्रह कर सकते हैं।