देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य योजनाओं को मोदी सरकार मदद देगी। उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर राज्य को स्वास्थ्य क्षेत्र की 180 करोड़ की चार परियोजनाओं की सौगात दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मांडविया ने 124.10 करोड़ की लागत से दून मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के ब्लॉक का निर्माण, रुद्रप्रयाग में 20.38 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 18.80 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक और हल्द्वानी में 19.48 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण का शिलान्यास किया।
उत्तराखंड में TB मुक्त का सपना हो रहा साकार
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सूबे में जिस किसी को भी टीबी की बीमारी है. उस मरीज को किसी ना किसी ने गोद ले लिया है. ऐसे में मेरा यकीन है कि हम उत्तराखंड प्रदेश को पहला टीबी मुक्त राज्य बनायेंगे.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धामी सरकार के कार्यकाल में भरोसा है कि देश का पहला ऐसा प्रदेश बने जो सबसे पहले टी.बी मुक्त हो.
CM धामी बोले- सरकार 4 प्वाइंट को लेकर बढ़ रही आगे
सीएम धामी ने प्रदेश में 4 बड़ी परियोजनाओं की सौगात देने के लिए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को धन्यवाद कियै है. सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार चार प्वाइंट को लेकर आगे बढ़ रही है, जिसमे बीमारियों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाना, गरीबों को सस्ता और प्रभावी इलाज देना, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना है. इसके साथ ही समस्याओं के निपटारे के लिए मिशन मोड पर काम करना है.