News web media Uttarakhand : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से जमकर तबाही हुई है. हिमाचल प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है. इसके अलावा आम जनता की निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मानसून के दौरान होने वाली छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया है. नए शेड्यूल के मुताबिक, जिला कुल्लू में अब 10 जुलाई से 1 अगस्त तक छुट्टी रहेगी. लाहौल स्पीति जिला में गर्मियों की छुट्टी को 10 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले यह छुट्टियां 17 जुलाई को शुरू होनी होकर 27 अगस्त को खत्म होनी थी. जनजातीय क्षेत्र किन्नौर, पांगी और भरमौर के लिए भी छुट्टियां 10 जुलाई से 15 अगस्त तक रहेगी. इससे पहले यह छुट्टियां 22 जुलाई से 27 जुलाई तक होनी थी. शिक्षा विभाग ने अन्य विंटर क्लोजिंग स्कूलों के लिए छुट्टियों को 10 जुलाई से 15 जुलाई तक बढ़ाया है. इससे पहले यह छुट्टियां 22 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक होनी थी.
हिमाचल सरकार को बड़ा नुकसान
बता दें कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. बारिश की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. इसके अलावा भारी बारिश की वजह से आम जनता का कारोबार प्रभावित हुआ है. सरकारी संपत्ति के साथ लोगों की निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश आपदा प्राधिकरण के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश सरकार को 785.51 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. इनमें जल शक्ति विभाग को 350.15 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग को 355.96 करोड़ रुपए, बिजली विभाग को 0.92 करोड रुपए, बागवानी विभाग को 70.36 करोड़ रुपए और शहरी विकास विभाग को 0.41 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का कहना है कि बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद नुकसान का आंकड़ा चार हजार करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.