News web media Uttarakhand : गंगा दशहरे पर स्नान के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। हरकी पैड़ी व अन्य घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयकारों के साथ आस्था की डुबकी लगाई।तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन और 16 जोन, 37 सेक्टर में बांटा गया है। मेला क्षेत्र में 764 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और चार पीएसी की कंपनी, दो बीडीएस, दो फायर यूनिट, प्लड कंपनी की तैनाती की गई है।
इसलिए मनाया जाता है गंगा दशहरा
प्राचीन शास्त्रों के अनुसार गंगा दशहरा को मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। इसी दिन गंगा ने धरती पर आकर भागीरथ के पूर्वज तथा राजा सगर के 60 हजार पुत्रों को मोक्ष प्रदान किया था। पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को ही गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है।