News web media uttarakhand : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने मंगलवार को सिखों के एक कार्यक्रम में कहा मोदी सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया 850 करोड़ की लागत बन रहे हेमकुंड गोविंद घाट रोपवे जिसका शिल्यान्यास हो चुका है इस रोपवे के निर्माण होकर तैयार हो जाने के बाद भविष्य में यह लंबी यात्रा श्रद्धालु मात्र 45 मिनट में पूरी कर सकेंगे।
बता दें सिखों के पवित्र धर्मस्थल हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे बनने का कार्य साल की शुरूआत में हो चुका है। सीएम धामी ने कहा इसके तैयार होने जाने के बाद ये लंबा रास्ताा श्रद्धालुओं के लिए बड़ ही आसान हो जाएगा। बता दें गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक बनने वाले दुनिया के सबसे ऊंचे रोपवे की लंबाई 12.4 किमी होगी। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के लिए बनाए जा रहे रोपवे के बारे में बात करके हुए सीएम धामी ने कहा इसके बनने से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी।
इसके साथ ही बदरीनाथ आने वाले 60 फीसदी यात्री भी हेमकुंड साहिब में भी दर्शन करने के लिए पहुंच सकेंगे। उन्होंने दोहराया रोपवे से हेमकुंड साहिब तक का सफर सिर्फ 45 मिनट में पूरा होगा। बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को ज्यादा सुविधा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास कर चुके हैं। सीएम धामी ने कहा गोविन्द घाट से हेमकुंड साहिब तक 850 करोड़ की लागत से बनने वाला ये रोपवे उत्तराखंड के विकास के नौ रत्नों में शामिल है। इसके बन जाने के बाद यहां आने वाले भक्तों की संख्या में बढ़ोत्ती होगी। 19 किलोमीट पैदल चढ़ाई वाला रास्ता श्रद्धालू रोपवे के जरिए केवल 45 मिनट में पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा हमारी सरकार में बीते ढ़ाई सालों में सख्त महत्वपूर्ण और कठोर निर्णय लिए गए जो बीते 23 सालों में नहीं लिए गए। सीएम धामी नेकहा विपक्षियों ने हमेशा हर वर्ग को साधते हुए वोटबैंक की राजनीति की है लेकिन आज सरकार विकास करती है, वोट भी विकास पर मांगे जा रहे हैं।