News web media Uttarakhand : गोपेश्वर में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लाभार्थी सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर में गोपेश्वर पहुंचेंगे। इसके बाद वह नगर में रोड शो भी करेंगे। इसके बाद वह नगर में रोड शो भी करेंगे।
सीएम धामी गोपेश्वर खेल मैदान में हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। वहाँ से नगर के चौराहे तक कार से जाएंगे और फिर उनकी कार से रोड शो के साथ पुलिस मैदान में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोपेश्वर नगर के मुख्य चौराहे पर अंकिता हत्याकांड का खुलासा करने के साथ-साथ, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया।