News web media uttarakhand :देहरादून/बलिया,उत्तरप्रदेश में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आचार्य पंडित सिद्धनाथ जी एंव अन्य विद्वान पंडितों के सानिध्य मे दिनांक 12 मार्च से 19 मार्च तक हो रहा हैं।इस आध्यात्मिक आयोजन में ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद, उत्तराखंड के अध्यक्ष सिद्ध नाथ उपाध्याय भी सम्मिलित हो रहें हैं।आपकी जन्म भूमि बलिया में इसका आयोजन हो रहा हैं।आज कें श्रीमद्भागवत कथा में बिशेष रूप में भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म दिन उत्सव मनाया जायेगा ।