News web media uttarakhand : बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया है। आईपीएल 2023 (IPL 2023) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे जहां टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। तो वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। बतौर विकेटकीपर केएस भरत को टीम में जगह मिली है। तेज गेंदबाज के ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर चुने गए हैं। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में सूर्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
अजिंक्य रहाणे की बात करें तो वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से उन्होंने अब तक ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है।
भारत की फाइनल टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
पिछली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली थी हार
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। उसे पिछली बार 2021 में खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। वह ऑस्ट्रेलिया के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही।