News web media uttarakhand : 08 फरवरी को बनभूलपुरा इलाके में भड़की हिंसा के बाद आज शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने पर प्रशासन की तरफ से रोक लगा दी गई है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि जुमे की नमाज मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी. लोग अपने घरों में ही नमाज पढ़े. साथ ही बनभूलपुरा इलाके में हिंसा के 9वें दिन कर्फ्यू में ढील बढ़ाई गई है.
प्रशासन ने कर्फ्यू वाले इलाके में शुक्रवार को दो की जगह तीन घंटे की ढील रहेगी. लाइन नंबर, किदवई नगर, गफूर बस्ती, मलिक का बगीचा, इंदिरा नगर, शनि बाजार रोड में ढील रहेगी. तीन घंटे तक बनभूलपुरा में जनरल स्टोर खोलने की अनुमति दी गई है. जरूरी सामान खरीदने के लिए लोग घर से बाहर निकल सकेंगे. बनभूलपुरा में सुबह 8 से 11 बजे तक जरूरी चीजों की दुकान खुलेंगी. गौजाजाली, रेलवे बाजार, FCI में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक छूट रहेगी.
गौरतलब है कि 8 फरवरी को हुई हिंसा में अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि पुलिस की तरफ की गई है. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि अब तक 42 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. 9 अन्य आरोपी जो फरार चल रहे हैं उनके खिलाफ कोर्ट से कुर्की का आदेश प्राप्त कर उनकी संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है.