News web media uttarakhand : डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU), उत्तर प्रदेश ने बीफार्मेसी में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग (UPTAC) का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीफार्मेसी में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। प्रवेश सीयूईटी यूजी 2023 स्कोर के आधार पर होगा।
बीफार्मेसी प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम 2023 के पहले राउंड के लिए यूपीटीएसी यूजी काउंसलिंग जारी है। उम्मीदवारों के पास आवेदन पत्र जमा करने के लिए 22 सितंबर तक का समय है। बीफार्मेसी के पहले राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम 30 सितंबर को जारी किया जाएगा।
एकेटीयू 30 सितंबर को बीफार्मेसी यूपीटीएसी काउंसलिंग 2023 के पहले राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम प्रकाशित करेगा। जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 के तहत सीट आवंटित की गई है, उन्हें प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा और 02 अक्तूबर तक सीट स्वीकार करना होगा। यूपीटीएसी काउंसलिंग 2023 के लिए बीफार्मेसी कार्यक्रम सीट की उपलब्धता के अनुसार अगले राउंड भी आयोजित करेगा। विश्वविद्यालय के नवीनतम अपडेट के अनुसार, काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित किए जाएंगे।