News web media Utttarakhand : शोक संदेश/बिहार/प्रतापगढ़
बिहार ब्लॉक के कुढ़ा ग्राम सभा के गुलकैयपुर में पति और पत्नी का कुछ ही घंटे में एक ही दिन एक ही तारीख को निधन हो गया पत्नी शांति देवी उम्र 80 वर्ष के निर्धन सुबह 7.30 पर हुआ और ठीक ढाई घंटे का अंदर पर पति रामचंद्र पाण्डेय उम्र 85 वर्ष का भी निधन हो गया वही मात्र इतने अंदर से पति पत्नी दोनों लोगों का निर्धन हो गया उनकी अन्तिम विदाई पर घर के लोगों ने बैंड बाजे के साथ में अंतिम विदाई किया गया वही परिवार के लोगो ने ऐसी घटना बहुत ही कम देखने को मिलती है कि पति और पत्नी का एक साथ एक दिन में निधन होना आश्चर्य हुआ वही ईश्वर मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और दोनों लोगों का श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज में एक साथ दाह संस्कार किया गया घर के लोग संतोष पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, विनोद पाण्डेय दीपक पाण्डेय के साथ समस्त ग्राम सभा के समस्त ग्रामवासी लोग उपस्थित रहें