News web media Uttarakhand : 8 व 9 दिसंबर को देहरादून में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम स्थल के मार्ग पर करीब एक किमी तक 1000 लोगों की मानव श्रृंखला के बीच उत्तराखंड के लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। कार्यक्रम स्थल एफआरआई में तैयारियां तेज हो गई हैं। निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में 8 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे आयोजन स्थल फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट पहुंचेंगे। पीएम के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 1000 लोग मानव श्रृंखला बनाएंगे। कार्यक्रम में सशक्त उत्तराखंड पुस्तक का विमोचन और हाउस आफ हिमालयाज ब्रांड लांच किया जाएगा। दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें वे अपनी विशेषताएं निवेशकों के साथ साझा करेंगे। सम्मेलन में प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी अपने विभागों से संबंधित योजनाओं का प्रस्तुतिकरण भी देंगे। निवेशक सम्मेलन में देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, संजीव पुरी, सज्जन जिंदल, बाबा रामदेव, बनमाली अग्रवाल व चरनजीत बैनर्जी का संबोधन होगा।
निवेशक सम्मेलन में स्पेन, स्लोवेनिया, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, आस्ट्रिया, जापान, सऊदी अरब व चेक गणराज्य के राजदूतों के शामिल होने की भी संभावना है। इसके साथ ही कार्यक्रम के पहले दिन तीन केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मनसुख मांडविया और धर्मेंद्र प्रधान का आना प्रस्तावित है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नौ दिसंबर को सम्मेलन के समापन के अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।