News web media uttarakhand : मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ दिन मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं बात की जाए केदारनाथ की तो केदारनाथ में भी यात्रा शुरू होने से अब तक बर्फबारी जारी है। जिसके चलते केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण पर 15 मई तक लगी रोक को बढाकर 24 मई तक कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 24 मई तक नए पंजीकरण पर रोक रहेगी लेकिन जो यात्री पहले से ही पंजीकरण कर चुके हैं वे यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि 25 अप्रैल से अभी तक धाम में कुल 2,89149 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।