देहरादून: बिजली की दरों में बढ़ोतरी पर 19 फरवरी को जनसुनवाई, नई दरें लागू होंगीं 1 अप्रैल से

News web media Uttarakhand : उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर 19 फरवरी से जनसुनवाई आयोजित करने की घोषणा की है। इस जनसुनवाई के दौरान, गढ़वाल मंडल में दो और कुमाऊं मंडल में दो शहरों की सुनवाई की जाएगी। इसके बाद, आयोग अपना निर्णय लेकर नई विद्युत दरें तय करेगा, जो एक अप्रैल से प्रभावी होंगीं।

आयोग के सचिव नीरज सती ने घोषणा की कि देहरादून के साथ-साथ अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल और रुद्रपुर में भी जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर कोई भी उपभोक्ता अपने पक्ष को साझा कर सकेगा और हितधारकों को भी सुनवाई का मौका दिया जाएगा। सुनवाई के उपरान्त, आयोग बैठक आयोजित करेगा और विद्युत दरों पर अंतिम निर्णय लेगा।

यूपीसीएल के टैरिफ में 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव देने के तहत, इसका अर्थ है कि यूपीसीएल के टैरिफ में 24.5 से 28.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। पिटकुल ने पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 48 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है, जिसमें ट्रांसमिशन चार्जेज और अन्य रखरखाव भी शामिल हैं। यदि आयोग इस प्रस्ताव को स्वीकार करता है, तो यूपीसीएल के टैरिफ में और भी 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। अगले साल तीनों निगमों का कुल मिलाकर प्रस्ताव 26 से 30 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। इस मामले पर नियामक आयोग को ध्यान से निर्णय लेना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *