News web media uttarakhand : यदि आप गर्मियों की छुट्टियां गोवा में बिताने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। बताया गया है कि विमानन कंपनी इंडिगो आगामी 23 मई से देहरादून-गोवा के बीच इस हवाई सेवा को संचालित करेगी। हफ्ते में तीन दिन संचालित होने जा रही यह फ्लाइट गोवा से यात्रियों को लेकर शाम साढे पांच बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और इसके आधे घंटे बाद शाम छह बजे दून से गोवा के लिए उड़ान भरेगी। यह सेवा मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी।
सेवा के संचालित होने से देहरादून से गोवा का सीधा संपर्क जुड़ जाएगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वर्तमान में दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, बंगलुरू, लखनऊ और पुणे शहर के लिए सीधी फ्लाइट संचालित होती है। अब इसमें गोवा का नाम भी जुड़ जाएगा। बताते चलें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा इंडिगो की ही 14 फ्लाइट संचालित होती है जबकि विमानन कंपनी विस्तारा और एयर इंडिया की दो-दो फ्लाइटों का संचालन किया जाता है।