News web media Uttarakhand : त्योहारी सीजन में लोगों के लिए घर जाने के लिए ट्रेन ही सबसे बड़ा सहारा होता है। ऐसे में अभी से लोग दीपावली पर घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक करने में जुट गए हैं। धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज और छठ पूजा पर लोग घर में त्योहार मनाने के लिए पहुंचते हैं।
ऐसे में रेलवे की ओर से भी त्योहार सीजन की स्पेशल ट्रेन चलाने की प्लानिंग रहती है, जिससे लोगों को सुविधा मिल सके। अगर आप त्योहारों में घर जाने के लिए ट्रेन से टिकट करने की सोच रहे हैं तो ये काम इतना आसान नहीं होगा।
साथ ही राजधानी समेत दूसरे इलाकों से घर के लिए ट्रेन पकड़ने वाले लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन की भी सुविधा सिर्फ हरिद्वार से ही मिलेगी। इस बार रेलवे ने हरिद्वार से दो अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। एक ट्रेन हरिद्वार-हावड़ा स्पेशल, जबकि दूसरी हरिद्वार से मुजफ्फरपुर के लिए चलाई जाएगी। घर जाने के लिए यात्रियों को हरिद्वार से ही ट्रेन बुक करनी पड़ रही है। देहरादून से कोई स्पेशल ट्रेन नहीं मिलेगी। बता दें कि इससे पहले समर वेकेशन्स के देहरादून को दो स्पेशल ट्रेनें मिलीं थी। इनमें देहरादून से एक ट्रेन 4312 हावड़ा तक तो दूसरी मुजफ्फरपुर तक चलाई गई थी। लेकिन इस बार हरिद्वार से ही स्पेशल ट्रेन संचालित होंगी। अभी से इन ट्रेनों में 150 से ज्यादा वेटिंग है। लोगों को टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है।
ये ट्रेनें संचालित
गोरखपुर एक्स. 5006
मुजफ्फरपुर एक्स. 5002
जनता एक्स. 15120
मसूरी एक्स. 14042 20
काठगोदाम एक्स. 14120
लखनऊ वंदेभारत 22546
अमृतसर एक्स. 14631