जल एक अमूल्य निधि है। जल बचेगा तो जीवन बचेगा। यूं न बहाओ पानी।बिन पानी संभव नहीं है जिंदगानी।पानी बचाओ, जीवन बचाओ।

News web media uttarakhand : कैच द रेन कार्यक्रम उक्त विचार सोशल एक्टिविस्ट हिमालय ड्राइव्स अवधेश शर्मा ने नेहरू युवा केंद्र देहरादून युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित नालापानी रायपुर में राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत केच द रेन कार्यक्रम के अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए व्यक्ति किए। उन्होंने जीवन में पानी की महत्ता को बताते हुए कहा कि पानी हमारे लिए बहुत आवश्यक है हमारे पर्वतीय क्षेत्र में जो नॉलेज धारे जो परंपरागत स्रोत थे वह भी आज सूखते जा रहे हैं ऊपर से पहले क्या था कि जो नेचुरल स्रोत थे वह ओपन थे अब ज्यादातर स्रोतों को पाइपलाइन के द्वारा गांव तक ला दिया गया कुछ जलस्रोत ओपन थे तो जंगली जानवर जंगल में ही पानी पी लेते थे आज पानी की तलाश में भी जंगली जानवर भी नीचे आ रहे हैं इसी प्रकार घुमंतू वन गुजर है जो चारे पानी की कमी होने के वजह से हिमालय क्षेत्रों में भी प्रवास करते हैं।पानी बचाना बहुत आवश्यक है धीरे-धीरे यह संकट बढ़ता जा रहा है और जल संरक्षण का सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। जनभागीदारी रहेगी तो हम इस समस्या से निपट सकते हैं।हमें अपने साथ-साथ जंगली जानवर पशु पक्षियों का भी ध्यान रखना होगा।जो हमारे पारंपरिक जल संरक्षण के तरीके थे चाल खाल कोभी अपना होगा।बरसाती पानी ज्यादा से ज्यादा संरक्षित करना है।उपयोग में लाना यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जो वेस्ट वाटर है उसका भी प्रयोग अपने सगौडे के लिए कर सकते हैं। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रवेश सिंह लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र द्वारा जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
प्रवेश सिंह
लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *