न्यूज़ वेब मीडिया उत्तराखंड : देश के 24 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले क्लैट 2024 का परिमाण रविवार 10 दिसंबर 2023 को घोषित लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के जय कुमार बोहरा 118 में से 108 अंक प्राप्त कर जनरल केटेगरी से ऑल इंडियन फर्स्ट रैंक हासिल कर देश भर का नाम रोशन किया । लॉ प्रेप ट्यूटोरियल से तैयारी कर इस मुकाम को हासिल किया । जय ने अपनी सफलता का श्रेय माता डॉक्टर निभा बोहरा,पिता ई. विनोद कुमार बोहरा एवं लॉ प्रेप ट्यूटोरियल की टीम को दिया । जिन्होंने हर समय उनको मोटिवेट किया । क्लैट कंसोर्टियम के द्वारा जारी किए गए परिमाण में लॉ प्रेप ट्यूटोरियल से जिज्ञासा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के फर्स्ट रैंक देवतेज सिंह आनंद पीएलडब्ल्यूडी फर्स्ट रैंक अभय कुमार मीना एसटी कैटिगरी दूसरी रैंक हासिल की। जनरल कैटेगरी में आठवी, बारहवी, चोदहवी, पंद्रहवी, बाइसवी,तेईस, अट्ठानवे, तिरानवे रैंक हासिल किया हैं। साथ ही ऑल इंडिया कैटेगरी मैं करीब 225 छात्रों का राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में दाखिला हो जायेगा। परीक्षा विशेषज्ञ एंव लाॅ प्रेप टयूटोरियल देहरादून के निदेशक एस.एन.उपाध्याय ने बताया कि क्लेट 2024 की परीक्षा पिछले वर्ष की तुलना में बहुत आसान था, जिस कारण से कट-ऑफ भी अधिक थी । हर वर्ष की तरह इस बार भी लाॅ प्रेप टयूटोरियल का रिजल्ट देशभर में सबसे अच्छा रहा और संस्था नें सबसे अधिक सलेक्शन दियें। प्रवेश परामर्श संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/ पर अपडेट रहे ।