गरीब घरों के होनहार बच्चों का उत्तराखंड के द दून स्कूल में पढ़ने के सपने होंगे पूरे

News web media Uttarakhand : देहरादून अपनी खूबसूरती के साथ साथ शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए भी प्रशिद्ध है। यहाँ का “द दून” स्कूल पूरे देश उच्च दर्ज़े की शिक्षा के लिए जाना जाता है ।  यहाँ पर देश के कई प्रतिष्ठित राजनेता और बिज़नेस मैन ने पढ़ाई की है । लेकिन अब  द दून स्कूल  में गरीब व् पिछड़े वर्ग के बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं ।देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक दून स्कूल में नि:शुल्क अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। स्कूल प्रशासन फिलहाल इस वर्ष इस नयी  पहल के लिए तैयारी कर रहा है, और आपको बता दें की  प्रवेश के लिए प्री-परीक्षा 16 जुलाई को होगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस महीने के अंत में शुरू होगी। दून स्कूल प्रवेश 2023-24

इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग्य छात्रों को सातवीं और आठवीं कक्षा में प्रवेश प्रदान करना है, और उपलब्ध सीटों की संख्या अभी निर्धारित की जानी है। दून स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, स्कूल वंचित पृष्ठभूमि के प्रतिभाशाली बच्चों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस संबंध में स्कूल की तरफ से जानकारी दी गयी है  की है कि प्री और मेन्स परीक्षा पास करने वाले छात्र अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर 20 प्रतिशत से 120 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप के पात्र होंगे। और  स्कूल इन बच्चों के लिए शिक्षा, आवास, भोजन और परिवहन के खर्चों को वहन करेगा।

दून स्कूल में प्रवेश के लिए पूर्व परीक्षा शुल्क 100 रुपये है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस पूर्व परीक्षा को पास करने वाले मेधावी छात्रों को 26,000 रुपये के आवेदन शुल्क की छूट दी जाएगी। मुख्य परीक्षा। इसके अतिरिक्त, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर, छात्रवृत्ति आगे की सभी पढ़ाई को निःशुल्क कवर करेगी।

ऑनलाइन होंगे आवेदन..

द दून स्कूल इसी महीने इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। स्कूल की वेबसाइट https://www.doonschool.com/पर आवेदन करने का फॉर्म खुलेगा। किसी भी प्रदेश के अभिभावक अपने बच्चे के दून स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *