News web media uttarakhand : कामन ला एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का आयोजन आज किया जाएगा। उत्तराखंड में इसके लिए देहरादून व हल्द्वानी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।दून में एकमात्र केंद उत्तरांचल यूनिवर्सिटी है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि परीक्षा के लिए निकलने से पहले सभी दिशा -निर्देश ठीक ढंग से पढ़ लें। परीक्षा शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को वाशरूम ब्रेक लेने की अनुमति भी नहीं है।
एग्जाम एक्सपर्ट व ला प्रेप देहरादून के निदेशक एसएन उपाध्याय के अनुसार परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे के बीच आयोजित होगी। परीक्षा हाल में दोपहर एक बजे प्रवेश शुरू होगा। अभ्यर्थियों को डेढ़ बजे तक सीट पर बैठ जाना होगा। 2:15 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, शाम चार बजे से पहले अभ्यर्थी परीक्षा हाल नहीं छोड़ सकते।
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक मान्य फोटोआइडी भी लेकर जानी होगी। इसमें अभ्यर्थी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आइडी कार्ड,पासपोर्ट या सरकार की ओर से जारी कोई अन्य पहचान पत्र साथ ले जा सकते हैं।परीक्षा केंद्र पर स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, मोबाइल, कैमरा, ब्लूटूथ और इयरफोन सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर जाना मना है। काला या नीला बालपेन और पारदर्शी पानी की बोतल
एनालाग घड़ी आप ले जा सकते हैं।