कैंटीन कर्मचारी से मारपीट पर संजय गायकवाड़ को फडणवीस की फटकार, कहा- विधायक का ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य

News web media uttarakhand :  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा एमएलए हॉस्टल कैंटीन कर्मचारी पर हमला करने की निंदा की है, इसे “गंभीर मामला” बताते हुए कहा कि ऐसी हरकतें जनता के बीच गलत संदेश जाती हैं। फडणवीस ने कहा कि कोई भी विधायक पूर्ण छूट का दावा नहीं कर सकता, खाने से जुड़ी शिकायत पर उचित प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए—लेकिन यह हमला विधायिका की छवि को धूमिल करता है।

उन्होंने विधानसभा में यह भी कहा कि “गैर जिम्मेदाराना व्यवहार विधायक पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है” और कहा कि ऐसे मामलों की फिक्र करने की ज़रूरत है—अगर किसी को समस्या हो, तो औपचारिक शिकायत करें, हिंसा नहीं करनी चाहिए ।

इस टिप्पणी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, क्योंकि गायकवाड़ पर वायरल हुए वीडियो के जरिए उनकी हिंसा की प्रवृत्ति सामने आई। पिछले विवादों—जिनमें राहुल गांधी को ज़ख्मी करने की ऑफर से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणियाँ—के आधार पर अब विधायकों और जनता के बीच विश्वास की समस्या उठी है ।

फडणवीस ने विधानसभा अध्यक्ष और स्पीकर से आग्रह किया है कि इस घटना की गंभीरता से समीक्षा हो और आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि विधायक समुदाय की सार्वजनिक विश्वसनीयता बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *