केरल हाईकोर्ट ने प्रियंका गांधी वाड्रा को भेजा नोटिस, जानिए कारण

News web media Uttarakhand : केरल हाईकोर्ट ने बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को नोटिस जारी किया है. इसमें वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में उनकी जीत को चुनौती देने वाली याचिका पर जवाब मांगा है.

याचिका भाजपा नेता नव्या हरिदास की ओर से दायर की गई है. उन्होंने वायनाड सीट पर प्रियंका के खिलाफ चुनाव लड़ा था. नव्या का आरोप है कि प्रियंका ने अपने नॉमिनेशन फॉर्म में अपनी और परिवार की संपत्तियों की जानकारी सही नहीं दी.

नव्या ने दावा किया कि प्रियंका ने जानबूझकर संपत्ति छिपाई, ताकि चुनाव परिणाम प्रभावित हो. यह भ्रष्ट आचरण (करप्ट प्रैक्टिस) की कैटेगरी में आता है. झूठी जानकारी देकर प्रियंका ने आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है. याचिका पर अगली सुनवाई अगस्त में होगी.

चुनावी हलफनामे में प्रियंका गांधी ने 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति घोषित की थी. उनके पास 4.24 करोड़ रुपए की चल और 7.74 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां हैं.

प्रियंका ने पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति का भी ब्योरा दिया था. वाड्रा के पास कुल 65.54 करोड़ रुपए की संपत्ति है. इसमें 37.9 करोड़ रुपए की चल और 27.64 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां हैं.

राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में दो सीटों रायबरेली और वायनाड से चुनाव जीता था. उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी. उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वायनाड सीट से कैंडिडेट बनाया. यह प्रियंका गांधी का पहला चुनाव था. उन्होंने CPI के सत्यन मोकेरी को 4 लाख 10 हजार वोटों से हराया. भाजपा की नव्या हरिदास (1 लाख 9 हजार वोट) तीसरे नंबर पर रही थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *