ओडिशा में महिलाओं ने रेप आरोपी को मारकर जलाई लाश, 8 पीड़िताएं गिरफ्तार, गांव में सनसनी

News web media Uttarakhand : गजपति जिले के कुइहुरु गांव में कथित यौन उत्पीड़न के पीड़ितों ने 60 वर्षीय कंबी मालिक नामक व्यक्ति की हत्या कर दी और उसकी लाश जलाकर राख कर दी, जो हत्या के बाद पांच दिनों तक लापता था। घटना 3 जून की रात हुई जब आरोपी कथित रूप से एक 52 वर्षीय विधवा को जबरदस्ती घर पर अकेले पहुंचते समय प्रताड़ित कर रहा था।

गांव की महिलाओं ने मिलकर आरोपी के घर पर हमला किया और उस पर तेजधार हथियार से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में उसकी लाश को जंगल में ले जाकर आग लगा दी गई । पुलिस ने शुरुआती तलाशी के बाद हड्डियाँ और राख बरामद की है।

कुल मिलाकर 10 लोगों—8 महिलाओं और 2 पुरुषों—को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इनमें से कम से कम छह महिलाओं ने खुलासा किया है कि वे आरोपी द्वारा पहले यौन उत्पीड़न की शिकार रही थीं । आश्चर्यजनक रूप से, उन्होंने पहले कभी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *