News web media uttarakhand : उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी है । अब विजिलेंस की टीम ने एक और घूसखोर अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
हरिद्वार में विजिलेंस की टीम ने जमीन के मामले में मुकदमा दर्ज होने से बचाने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत लेते हुए चकबंदी विभाग के लेखपाल को गिरफ्तार किया है आरोप है कि लेखपाल ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी इसके बाद 50,000 रुपये देना तय हुआ था। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। मोहम्मद यूसुफ निवासी ग्राम बोडाहेड़ी रुड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2013 में खरीदी गई वसीयत की जमीन को उसने खरीद-फरोख्त कर बेच दिया था। इसका वाद एडीएम कोर्ट में विचाराधीन है।रुड़की ने धमकी दी कि एडीएम कोर्ट से मामले में पुलिस में मुकदमा दर्ज करने के आदेश हो गए हैं।आरोप है कि लेखपाल ने मुकदमे से बचाने के लिए डेढ़ लाख की डिमांड की। बाद में 50 हजार में मामला तय हो गया।
जांच कराने पर मामला सही निकला जिसके बाद ट्रैक टीम का गठन कर गुरुवार को चकबंदी कार्यालय बहादराबाद से लेखपाल वीरेंद्र कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान देहरादून में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।