उत्तराखंड: भाजपा लोकसभा के पांच सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा करेगी, संसदीय बोर्ड की बैठक 26 फरवरी को

News web media Uttarakhand : भाजपा जल्द ही लोकसभा की पांच सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। पार्टी ने हर सीट के लिए दो पर्यवेक्षकों को तैनात किया है, जो टिकट के दावेदारों से संपर्क साधेंगे और अपनी रिपोर्ट प्रदेश संसदीय बोर्ड को प्रस्तुत करेंगे। पार्टी ने 26 फरवरी को प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक का आयोजन किया है।

इस मुद्दे पर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस विषय पर बात करते हुए कहा कि चुनाव के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। कई कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग सीटों पर टिकट की दावेदारी के आवेदन सौंपे हैं। किसी सीट पर पांच से अधिक तो कहीं चार आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन सौंपने का सिलसिला लगातार जारी है। भट्ट ने कहा, ये सभी आवेदन संबंधित लोकसभा सीट के पर्यवेक्षकों को सौंप दिए जाएंगे। पर्यवेक्षकों की टीम क्षेत्रीय भ्रमण कर नामों पर रायशुमारी करेगी।

उत्तराखंड में पहले चरण में लोकसभा की पांच सीटों पर मतदान होने की संभावना जताई जा रही है, जिसके चलते राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता की लागूता के लिए अब बहुत कम समय शेष है। आम माना जा रहा है कि मार्च के दूसरे हफ्ते में चुनाव आयोग किसी भी समय चुनाव आचार संहिता की घोषणा कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *