News web media Uttarakhand : उत्तराखण्ड में नर्सिंग अधिकारी बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. बीते दिनों नर्सिंग अधिकारी के पद पर 1377 युवाओं का चयन होने के पश्चात अब जल्द ही 1383 पदों पर चिकित्सा शिक्षा विभाग मेडिकल कॉलेज के द्वारा नर्सिंग भर्ती की चयन/आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने बताया कि शासन की ओर से 1383 पदों पर नर्सिंग अधिकारीयों की भर्ती का शासनादेश प्राप्त हो गया है। जिसके मुताबिक इस भर्ती में जहां एक ओर 80% पद महिला और 20% पद पुरुष अभ्यर्थियों के होंगे वहीं दूसरी ओर 70% पदों पर डिप्लोमा धारक युवाओं और 30% पदों पर डिग्री धारक युवाओं का चयन किया जाएगा
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि यह भर्ती वर्षवार मेरिट के आधार पर होगी। जिसके लिए उनका संगठन माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करता है। उन्होंने बताया कि संगठन के सदस्यों ने नर्सिंग अधिकारी के रूप में अपने प्रदेश की सेवाएं बहुत न्यूनतम वेतन में दुर्गम अति दुर्गम स्थानों पर की है, अब सरकार की पहल से उन्हें नर्सिंग अधिकारी के पद पर सरकारी नौकरी मिलने जा रही है।