News web media Uttarakhand : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंजाब के अमृतसर में प्रवासी उत्तराखंडियों के साथ संवाद किया। इस दौरान सीएम धामी ने अकाली दल, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये पार्टियां भ्रष्टाचार के दल दल में धंसी हुई है। तो वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की।
प्रवासी उत्तराखंडियों के संवाद कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले 20 वर्ष में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने अपना एक एक पल देशवासियों को समर्पित किया है। पूरे पंजाब में लोगों का रुझान मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बढ़ता जा रहा है।
तो वहीं, उन्होंने कहा कि लोगों ने पंजाब में अकाली दल, आप पार्टी और कांग्रेस की सरकार बना कर देख लिया है। आप शासन में नशा का कारोबार करने वाले बढ़ गए। पंजाब के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। ये पार्टियां भ्रष्टाचार के दल दल में धंसी हुई है। इनके दावे खोखले हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी परिवार वाले, एक वर्ग विशेष की चिंता करने वाले और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग हैं उन्होंने ठगबंधन बना लिया है, जिसे देश की जनता ने नकार दिया है। अब तक छह चरण के चुनाव हो चुके हैं और इन चुनाव में कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोदी जी और भाजपा की लहर है।
सीएम धामी ने कहा कि लोगों ने मन बना लिया है और वो मोदी को समर्थन दे रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश का विकास तेजी से आगे बढ़ा है। देश के अंदर ऐसे फैसले लिए गए हैं जिनका इंतजार लोगों को आजादी के समय से ही था। सीएए को लागू करना हो या फिर तीन तलाक का कानून। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कई निर्णय लिए गए हैं।
कहा कि आज उत्तराखंड हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने 2022 के चुनाव में जनता से यूसीसी का वादा किया था, जिसे हमने पूरा किया है। अब देवभूमि से निकली यह गंगोत्री पूरे देश को राह दिखाएगी। कहा कि पंजाब में धर्मांतरण एक चुनौती बन गया है, लेकिन हमने उत्तराखंड में इसके लिए कठोर कानून बनाया है।