Dehradun milap : अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे का निधन हो गया है। उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है। कानपुर में जन्मी पूनम सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। पूनम पहली बार 2011 के क्रिकेट विश्वकप के दौरान अपने एक अजीबोगरीब एलान को लेकर सुर्खियों में आईं थीं। जिसके बाद देशभर में उसकी चर्चा शुरू हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री ने अपने गृह जनपद कानपुर में अंतिम सांस ली। साथ ही उनका अंतिम संस्कार यहीं पर कराया जाएगा।
पूनम पांडे के मैनेजर ने भी अभिनेत्री की मौत की खबर की पुष्टि की और बताया कि कल गुरुवार रात को पूनम का निधन हो गया। इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके परिजनों और फैन्स के लिए भी यह एक गहरा सदमा है। अभिनेत्री की मौत की खबर पर उनके फैन्स को यकीन नहीं हो रहा है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर सुबह सवा ग्यारह से साढ़े ग्यारह के बीच एक पोस्ट की गई, जिसमें लिखा गया कि पूनम का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हुआ है। इसके बाद उनकी पोस्ट पर कई फैन्स ने कमेंट किए और लिखा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह किसी तरह की फेक न्यूज या मजाक न हो।