News web media Uttarakhand : होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए आलमबाग बस टर्मिनल से प्रयागराज, गोरखपुर व वाराणसी के लिए एसी वाॅल्वो पवन हंस बसों का संचालन किया जाएगा। कुल आठ बसों को चलाया जाएगा। इनके टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
यह बसें आलमबाग बस टर्मिनल से तीन शहरों के बीच रोजाना आवागमन करेंगी। बसों की समयसारिणी तय कर दी गई है। आलमबाग टर्मिनल से वाराणसी के लिए सुबह आठ बजे, दोपहर तीन और रात 10 बजे पवन हंस बस चलेगी। ऐसे ही प्रयागराज के लिए शाम छह, सात व आठ व रात 10 बजे एवं गोरखपुर के लिए सुबह 10:30 बजे वोल्वो रवाना होगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि परिवहन निगम की सभी एसी बस सेवाओं के किराये में 10 फीसदी की छूट चल रही है। यात्री इस छूट का लाभ 31 मार्च तक ले सकेंगे। इस दौरान यात्री परिवहन निगम की वॉल्वो, शताब्दी, स्लीपर, जनरथ बसों में सस्ते किराये में सफर कर सकते हैं।