News web media Utttarakhand : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 में उत्तराखंड के कई युवाओं ने सफलता हासिल की है। सिविल सेवा परीक्षा में हरिद्वार की अदिति तोमर में 247वी रैंक हासिल की है। अदिति के भाई हैं असिस्टेंट कमिश्नर हैं।
पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने भी आईपीएस की परीक्षा पास कर ली है। कुहू ने 178 रैंक हासिल की है। तुषार डोभाल ने 284 रैंक हासिल की हैं। तुषार के पिता एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। सबसे बड़ी प्रेरणा सीमांत क्षेत्र के संदीप सिंह से मिली है।
पहाड़ी क्षेत्र धारचूला के चौदास घाटी के ग्राम सोसा के संदीप सिंह ने यूपीएससी में 906 स्थान प्राप्त किया है। संदीप ने छठे प्रयास में सफलता अर्जित हुई हैं। यह उनका दूसरा इंटरव्यू था। संदीप सिंह के पिता अरविंद सिंह कुंवर राशन की दुकान चलाते है। माता सुनीता देवी गृहणी है।
संदीप पांच भाई बहनों में सबसे छोटे है। संदीप सिंह ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई ज्ञानदीप बाल विद्या मंदिर, कुमोड़ पिथौरागढ़ से और इंटर एसजीआरआर पटेल नगर, देहरादून से की है। संदीप ने अपने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी जेईई की परीक्षा पास कर आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की हैं। आईआईटी में ही संदीप को एमएनसी में अच्छे पैकेज में कैंपस प्लेसमेंट मिल गई थीं। लेकिन संदीप सिंह ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन की तैयारी करने का निर्णय लिया। वह वर्ष 2018 से दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन की तैयारी कर रहे है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा – 2023 में चयनित समस्त मेधावी प्रतियोगियों को बधाई दी है। एक्स पर धामी ने लिखा कि यह परीक्षा परिणाम आपके कठिन परिश्रम और ध्येय के प्रति निष्ठा को समर्पित है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनसेवा के पथ पर चलकर विकसित भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।