News web media Uttarakhand : यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी हो चुका है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि ये बच्चे नए उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम भविष्य हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का परिणाम प्रयागराज स्थित बोर्ड कार्यालय से जारी किया गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थीं। हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.55 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया।
वहीं हाईस्कूल का पास प्रतिशत 89.55 प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 82.60 प्रतिशत रहा। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि ये बच्चे नए यूपी का स्वर्णिम भविष्य हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि उनकी कामना है कि सभी विद्यार्थी से ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ अपनी जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही सफल रहें। उन्होंने सभी के अभिभावकों और गुरूजनों को बधाई दी।