News web media Uttarakhand : उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10 और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया है। प्रियांशी के 500 में से 500 नंबर आए हैं।
इस तरह प्रियांशी ने रिकॉर्ड दर्ज किया है। प्रियांशी रावत ने सबसे पहले वन इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की है।
प्रियांशी का कहना है कि उन्हें ये तो भरोसा था कि वे टॉपर लिस्ट में रहेंगी लेकिन 500 में से 500 नंबर आएंगे। इस बात की जानकारी मिलने वे शॉक्ड हो गई हैं। प्रियांशी ने बताया कि वे सुबह से ही परिणाम को लेकर उत्साहित थीं। जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ वह मोबाइल चेक करने लगी। जब काफी देर तक खुला नहीं तो मम्मी के मोबाइल पर किसी ने बेटी के टॉपर होने की जानकारी शेयर की। प्रियांशी को उनकी मम्मी ने ही टॉपर होने और 500 में से 500 नंबर आने की बात बताई।
इसके बाद उनके रिश्तेदारों ने मोबाइल पर स्टेटस और मैसेज के जरिए ये बात सार्वजनिक की। पूरे परिवार को इस बात की खुशी है कि बेटी ने पूरा उत्तराखंड टॉप किया है। प्रियांशी रावत पिथौरागढ़ के दूरस्थ क्षेत्र बेरीनाग से आती हैं। इनके पिता आर्मी से रिटायर हैं और अपना व्यवसाय करते हैं।
प्रियांशी की माता प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। प्रियांशी ने बताया कि वे ज्वाइंट फैमिली में रहती हैं और उनके चाचा, चाची और सभी भाई बहन एक साथ एक ही परिवार की तरह रहते हैं। प्रियांशी का छोटा भाई 8वीं में पढ़ रहा है। इसके साथ ही उनके चचेरे भाई बहन भी साथ रहते हैं। प्रियांशी का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई को कभी प्रेशर की तरह नहीं लिया। हर सब्जेक्ट और हर टॉपिक को वह सामान्य तरह से लेकर बराबर समय देती रही हैं। दिव्यांशी अब पीसीएम से इंटर की पढ़ाई कर इंटर में भी टॉपर आना चाहती हैं। साथ ही वह एयरफोर्स में नौकरी करने की इच्छा रखती हैं।