News web media Uttarakhand : भारी बारिश का असर ट्रेनों के समय और संचालन पर पड़ रहा है। रेल पटरियों पर पानी भरने से देहरादून से चलने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बारिश के कारण विभिन्न स्टेशनों पर जलभराव होने के चलते देहरादून से चलने वाली चार ट्रेनें 17 जुलाई तक रद रहेंगी।
इसके साथ ही 15 जुलाई को मुज्जफरपुर जाने वाली राप्ती गंगा रद्द रहेगी। इसके साथ ही देहरादून काठगोदाम नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 जुलाई तक रद्द रहेगी। जबकि देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर का संचालन देहरादून नहीं हरिद्वार से किया गया। देहरादून से चलने वाली देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस, देहरादून दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस और देहरादून सूबेदारगंज लिंक एक्सप्रेस 17 जुलाई तक रद्द रहेगी।
इसके साथ ही देहरादून अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस लक्सर आउटर लाइन से जाएगी। इसके अलावा उपासना एक्सप्रेस देहरादून से रद्द कर दी गई है। इस ट्रेन का संचालन नजीबाबाद और रूड़की तक ही किया जाएगा। इसके साथ ही देहरादून नई दिल्ली जनशताब्दी भी 15 जुलाई को भी रद्द रहेगी।
देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, देहरादून नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस और इंदौरी एक्सप्रेस का संचालन जारी रहेगा। ये ट्रेनें लक्सर के बाहर से होकर गुजरेंगी।