News web media Uttarakhand : दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर और उससे होने वाले खतरे व त्योहारी सीजन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने 9 नवंबर से 18 नवंबर तक के लिए सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
हालांकि सर्दियों की छुट्टी हर साल 25 दिसंबर के बाद होती है लेकिन प्रदूषण के स्तर को देखते हुए इस बार सरकार ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी है।
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि यह अर्ली विंटर वैकेशन यानी समय पूर्व शीतकालीन अवकाश है। यह शीतकालीन अवकाश का पहला भाग है।
विभाग ने नोटिफिकेशन में यह भी कहा है कि शीतकालीन अवकाश के बचे भाग की घोषणा बाद में की जाएगी।
विभाग ने बताया है कि दिल्ली में ग्रेप-4 चरण लागू हो चुका है और मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अति गंभीर श्रेणी में जा चुकी दिल्ली की हवा अभी कुछ दिनों तक सुधरने वाली नहीं है।
ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि स्कूलों में समय पूर्व शीतकालीन अवकाश कर दिए जाएं। शिक्षा विभाग ने स्कूलों के हेड्स को यह सूचना तत्काल रूप से अभिभावकों को देने के लिए कहा है। साथ ही सभी शिक्षकों और बच्चों को घरों में रहने की हिदायत दी है।