News web media Uttarakhand : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को राज्य की दंतेवाड़ा सीमा से लगे अबूझमाड़ जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. अभी तक सात नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, ओरछा ब्लॉक के रेकावाया और हितुल के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. मुठभेड़ के साथ ही सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, इस दौरान सुरक्षा बलों को 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिले. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने सात नक्सलियों के शव मिलने की पुष्टि की है.
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के मुताबिक, अबूझमाड़ के दक्षिणी क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती क्षेत्र कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसी के आधर पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के तहत 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिले की डीआरजी टीम के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शूरू किया, इस दौरान गुरुवार सुबह 3 बजे से चार जिलों में संयुक्त नक्सल विरोधी ऑपरेशन शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि दक्षिण अबूझमाड़ में 50 से 60 इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी उसके बाद ज्वाइंट एक्शन फोर्स ने इलाके में मोर्चा संभाला.
बता दें कि 15 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाने वाले हैं. उनका ये दौरान बस्तर में ही होगा. ऐसे में सुरक्षा बल बस्तर जिले में सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि माड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इसके बाद 4 जिलों से करीब 1 हजार से ज्यादा जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शूरू किया.