क्लैट का आयोजन इस बार तीन दिसंबर को इस बार हिंदी सहित अन्य भाषाओं का मिल सकता है विकल्प कंसोर्टियम आफ एनएलयूज ने जारी की अधिसूचना

News web media Uttarakhand : राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के कंसोर्टियम ने क्लैट-2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके अनुसार क्लैट का आयोजन इस साल 3 दिसंबर को होगा। पाठ्यक्रम, आवेदन प्रक्रिया, काउंसिलिंग संबंधी सूचना जल्द जारी कर दी जाएगी।

बता दें, यह परीक्षा देश के 23 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इसके अलावा कई अन्य निजी विवि व कालेज भी क्लैट के स्कोर पर दाखिला देते हैैं। यूजी कोर्स में दाखिले के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के वह छात्र अर्ह होंगे, जिन्होंने 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की है। अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक की बाध्यता है। 12वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। एलएलएम पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी की होनी चाहिए। अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक की बाध्यता है।
परीक्षा विशेषज्ञ और ला प्रेप दून के निदेशक एसएन उपाध्याय के अनुसार पेपर में इस बार अभ्यर्थियों को हिंदी सहित अन्य भाषाओं का विकल्प मिल सकता है। इस संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की गई थी। जिस पर कोर्ट ने कंसोर्टियम आफ एनएलयूज से जवाब मांगा है। यदि ऐसा फैसला होता है तो हिंदी भाषी छात्रों को इसका फायदा मिलेगा।

दस दिसंबर को होगा एलेट

नेशनल ला यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली में यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आल इंडिया ला एंट्रेंस टेस्ट (एलेट) की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा दस दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सात अगस्त से शुरू की जाएगी। बता दें, एलेट तीन कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है। इसमें पांच वर्षीय बीए एलएलबी (आनर्स), एक वर्षीय एलएलएम और पीएचडी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *